सहेली को बदनाम करने बनाया फर्जी फेसबुक आईडी, गंदे पोस्ट के बाद धरी गई
सहेली को बदनाम करने बनाया फर्जी फेसबुक आईडी, गंदे पोस्ट के बाद धरी गई
रायपुर। सोशल मीडिया का दुरूपयोग की शिकायतें लगातार बढ़ रही है। ऐसा ही एक मामला राजधानी रायपुर में सामने आया है। जिसमें एक लड़की ने अपनी सहेली के नाम पर ही फर्जी फेसबुक आईडी बना लिया। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी सहेली को गिरफ्तार कर लिया है।
ये भी पढ़ें –नक्सलियों द्वारा किया जा रहा आईईडी प्लांट,ग्रामीणों ने एसपी से लगाई मदद की गुहार
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक कबीर नगर की रहने वाली 19 साल की युवती को उसकेे सहेली ने बदनाम करने की कोशिश की।बालाघाट की रहने वाली आरोपी युवती ने फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाकर दोस्तों को पोस्ट करना शुरू कर दिया। उसमें उसे कालगर्ल बताया गया है। शिकायत के बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पूरी जानकारी सायबर सेल को सौंप दी। पुलिस ने आईपी एड्रेस और तकनीकी पहलुओं पर जांच करते हुए पीड़ित युवती के कई दोस्तों से पूछताछ की तो उसकी सहेली द्वारा फेक आईडी बनाने के प्रमाण मिले। पूछताछ करने पर पता चला कि उसने पुराने विवाद का बदला लेने के लिए फेक फेसबुक आईडी बनाई थी। कबीरनगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
वेब डेस्क IBC24

Facebook



