चलती ट्रेन में मेजर ने चलाई जवान पर गोली | Fairing News:

चलती ट्रेन में मेजर ने चलाई जवान पर गोली

चलती ट्रेन में मेजर ने चलाई जवान पर गोली

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:46 PM IST, Published Date : November 16, 2018/7:55 am IST

बैतूल।बिलासपुर से नई दिल्ली जा रहे एनएसजी के मेजर राजेश मोहन ने नागपुर से लुधियाना जा रहे आर्मी जवान मन्नू के पैर पर पिस्टल से गोली मार दी है। बताया जा रहा है कि यह घटना चलती ट्रेन में घटी है।ज्ञात हो कि यह पूरा मामला तिगांव स्टेशन के पास का है। घायल जवान और आरोपी जवान को आमला स्टेशन पर उतारा गया है। जहां घायल जवान का इलाज वायु सेना के अस्पताल में किया जा रहा है।पुलिस आरोपी मेजर से पूछताछ में जुटी है।

ज्ञात हो कि बिलासपुर से हजरत निजामुद्दीन जा रही राजधानी एक्सप्रेस में देर रात एक आर्मी मेजर ने आपसी विवाद के चलते आर्मी जवान को गोली मार दी.गोली जवान के पैर में लगी है घटना की जानकारी लगने के बाद जीआरपी टीम ने गाडी को रोककर घायल जवान और आरोपी मेजर को आमला स्टेशन पर उतार लिया घायल जवान को इलाज के लिए वायु सेना के अस्पताल में भर्ती किया गया है। आरोपी मेजर को हिरासत में ले कर पूछताछ की जा रही है सूत्रों से पता चला है की गाड़ी संख्या 12441 बिलासपुर से हजरत निजामुद्दीन जा रही राजधानी एक्सप्रेस के B6 एसी कोच में आर्मी जवान यात्रा कर रहे कोच के जवानो के बीच जाम का दौर चल रहा था। घटना के समय मोबाइल सेल्फी ली जा रही थी मेजर राजेश मोहन ने भी सेल्फी लेने के लिए अपनी पिस्टल निकाल ली और सेल्फी लेने लग गया मेजर राजेश मोहन को देख जवान मनोज थॉमस(मन्नू) भी पिस्टल के साथ सेल्फी लेने के लिए मेजर के हाथ से पिस्टल छीनने लग गया इसी बीच अचानक पिस्टल का ट्रिगर दब गया और गोली सीधी जवान की जांग में जा लगी.गोली चलने का पता लगते ही तैनात जवान ने इसकी सुचना कंट्रोल रूम को दी जिसके बाद राजधानी एक्सप्रेस को आमला स्टेशन पर रोका गया । जहां प्लेटफार्म नम्बर तीन पर जवानों ने जमकर हंगामा किया। ये जवान जीआरसी कामठी से टेनिंग कर लौट रहे थे। जीआरपी आमला ने गोली चलाने वाले जवान राजेश को हिरासत में ले लिया है। वही आरोपी मेजर से पूछताछ की जा रही है।