उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में नकली दवाएं जब्त
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में नकली दवाएं जब्त
मुजफ्फरनगर, नौ जून (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में भोपा रोड पर स्थित एक दवा दुकान से बुधवार को एक लाख रुपये के मूल्य नकली दवाएं जब्त की गईं है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह ने कहा कि खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के अधिकारियों ने मेडिकल स्टोर पर छापेमारी कर नकली दवाएं जब्त कीं। मेरठ, गाजियाबाद और नोएडा में भी ऐसी छापेमारियां की गईं हैं।
सिंह ने कहा कि प्रयोगशाला से दवाओं के नमूनों की जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।
भाषा जोहेब माधव
माधव

Facebook



