टोलनाके पर शुरू हुई FASTAG सुविधा, पहले दिन सर्वर के कारण परेशान होते रहे लोग | FASTAG facility started on Tolnake, people are worried due to server on first day

टोलनाके पर शुरू हुई FASTAG सुविधा, पहले दिन सर्वर के कारण परेशान होते रहे लोग

टोलनाके पर शुरू हुई FASTAG सुविधा, पहले दिन सर्वर के कारण परेशान होते रहे लोग

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:02 PM IST, Published Date : December 15, 2019/3:01 pm IST

रायपुर। लोगों को राष्ट्रीय मार्गों के टोल नाकों में लाइन से निजात दिलाने आज से फास्ट टैग सुविधा शुरु कर दी गई है, रायपुर के पास महासमुंद रोड पर लखौली के पास टोल नाके में फास्टैग सुविधा है। यहां तीन लेन फास्टैग के लिए आरक्षित है जबकि एक लेन उन लोगों के लिए है जिन्होने फास्टैग नहीं लिया है, और जो नगद भुगतान करना चाहते हैं। यहां पहले दिन लोग सर्वर के कारण परेशान होते रहे।

ये भी पढ़ें —राजधानी में अंतर्राष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिता का आगाज, 3 देशों के 400 खिलाड़ियों के बीच मुकाबला

nhai के अधिकारी ने बताया की टोल के पास और बैंकों के द्वारा फास्ट टैग बनाया जा रहा है, फास्टैग वाले वाहनों को लाइन में नहीं लगना पड़ता, नाके के पास गाड़ी आते ही सेंसर टैग स्कैन कर लेता और नाका खुल जाता है, जबकि नगद काउंटर में लंबी लाइन लग जाती है।

ये भी पढ़ें — कम्प्यूटर बाबा का बयान, शिवराज सरकार में पनपे माफियाओं पर कमलनाथ सरकार कर रही कार्रवाई

इसके अलावा वाहन मालिक नगद भुगतान कर फास्टैग लेन का उपयोग कर सकता है। लेकिन इसके लिए दो गुना शुल्क देगा होगा, फास्ट टैग एप डाउनलोड कर लोग इसे मोबाइल से रिजार्च कर सकते हैं। फास्टैग सुविधा शुरु होने के पहले दिन लोगों ने इसे लेकर अलग-अगल प्रतिक्रिया दी।

ये भी पढ़ें — कोरिया जिले की तीन प्रमुख सड़कों के लिए केंद्र सरकार ने दी 406 करोड़ की मंजूरी

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/nsmIbySg_aw” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 

 
Flowers