कोरोना वायरस ने ले ली दिग्गज अभिनेत्री की जान, फिल्मी हस्तियों ने जताया शोक

कोरोना वायरस ने ले ली दिग्गज अभिनेत्री की जान, फिल्मी हस्तियों ने जताया शोक

कोरोना वायरस ने ले ली दिग्गज अभिनेत्री की जान, फिल्मी हस्तियों ने जताया शोक
Modified Date: November 29, 2022 / 09:01 pm IST
Published Date: September 22, 2020 3:25 pm IST

मुंबई: हिंदी और मराठी सिनेमा की कई बड़ी हस्तियों ने मंगलवार को दिग्गज मराठी अदाकारा आशालता वाबगांवकर के निधन पर शोक व्यक्त किया वाबगांवकर का मंगलवार तड़के निधन हो गया। उनका 17 सितंबर से सतारा के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। वह 79 वर्ष की थीं। अभिनेत्री रेणुका शहाणे ने कहा कि वाबगांवकर का निधन कोविड-संक्रमण से हुआ।

Read Moe: जस्टिस संजय यादव होंगे मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस, चीफ जस्टिस एके मित्तल 30 सितंबर को होंगे रिटायर

शहाणे ने मराठी में ट्वीट कर कहा, ‘‘आज का दिन बहुत निराशाजनक है। कोविड-19 ने एक बहुत सुंदर व्यक्तित्व को हमसे छीन लिया। दयालु, प्रेमपूर्ण, संवेदनशील और बेहतरीन अदाकारा आशालता ताई अनंत में विलीन हो गई।वह मुझे हमेशा आशीर्वाद देती थी और बच्चा कहकर बुलाती थी। ईश्वर आशालता ताई की आत्मा को शांति दे।’’

 ⁠

Read More: कृषि बिल पर CM शिवराज ने किसानों से किया संवाद, कहा- किसानों की आय दोगुनी करने का महत्वपूर्ण कदम

महान पार्श्व गायिका लता मंगेशकर ने कहा कि उनके वाबगांवकर के साथ बहुत अच्छे संबंध थे और उनकी मौत से उन्हें गहरा दुख पहुंचा है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘नाटक और फ़िल्मों में अपने अभिनय से बहुत मशहूर अभिनेत्री आशालता वाबगांवकर जी के स्वर्गवास की ख़बर सुन कर मुझे बहुत दुख हुआ। हमने उनको दीनानाथ प्रतिष्ठान के पुरस्कार से सम्मानित भी किया था। हमारे और उनके बहुत अच्छे सम्बंध थे। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे।’’

Read More: NHM कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने से कम हुआ कोरोना का सैंपल कलेक्शन, 24 घंटे के भीतर ड्यूटी ज्वॉइन करने का नोटिस

1980 की फ़िल्म ‘अपने पराये’ में दिवंगत अभिनेत्री के साथ काम कर चुकी शबाना आजमी ने भी उनके निधन पर शोक व्यक्त किया। आजमी ने कहा, ‘‘आशालता जी के निधन की खबर से बहुत दुखी हूं। मुझे बासु चटर्जी की फिल्म ‘अपने पराये’ में आशालता जी के साथ काम करने का मौका मिला और उनके साथ काम करना बहुत सुखद था।उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे ।’’ मराठी अभिनेता अजिंक्य देव, ‘सेक्रेड गेम्स ’ की अभिनेत्री राजश्री देशपांडे, गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री दिगंबर कामत आदि ने भी अभिनेत्री के निधन पर शोक व्यक्ति किया।

Read More: ऐलान से पहले सोशल मीडिया पर वायरल हुई कांग्रेस उम्मीदवारों की सूची, पार्टी ने ट्वीट कर बताया फर्जी


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"