रेलवे का ‘त्रिनेत्र सिस्टम’ पड़ा ठंडे बस्ते में, कोहरे ने फिर बिगाड़ी रेलवे की चाल, कई घंटे लेट हो रही ट्रेनें

रेलवे का 'त्रिनेत्र सिस्टम' पड़ा ठंडे बस्ते में, कोहरे ने फिर बिगाड़ी रेलवे की चाल, कई घंटे लेट हो रही ट्रेनें

रेलवे का ‘त्रिनेत्र सिस्टम’ पड़ा ठंडे बस्ते में, कोहरे ने फिर बिगाड़ी रेलवे की चाल, कई घंटे लेट हो रही ट्रेनें
Modified Date: November 29, 2022 / 08:00 pm IST
Published Date: December 18, 2019 3:20 pm IST

जबलपुर। भारतीय रेल्वे की एक अहम योजना आज तक अधूरी होने से एक बार फिर कोहरे ने ट्रेनों की चाल बिगाड़ दी है। रेल्वे ने साल 2016 में ट्रेनों को त्रिनेत्र सिस्टम से लैस करने का ऐलान किया था ताकि घने कोहरे में भी इँफ्रारेड कैमरों के ज़रिए लोको पायलट, रेल्वे ट्रेक को साफ-साफ देख सकें। जुलाई 2016 में त्रिनेत्र सिस्टम का ट्रायल लखनऊ से दिल्ली जाने वाली शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन में भी किया गया था।

यह भी पढ़ें —  मतदाता खुद निकाल सकते हैं अपनी वोटर आईडी, मतदान प्रतिशत बढ़ाने बनाए जा रहे सेल्फी जोन

अपनी इस कवायद पर रेलवे ने खूब वाह-वाही लूटी थी, ख़ैर आज तक योजना पाईप लाईन में है जिससे ट्रेनों को त्रिनेत्र सिस्टम से लैस नहीं किया जा सका। ऐसे में जब ठण्ड बढ़ते ही फिर कोहरे की मार पड़ने लगी है तो इससे ट्रेनों की लेटलतीफी बढ़ गई है। खुद पश्चिम मध्य रेल्वे ने बढ़ते कोहरे को देखते हुए ट्रेनों की अधिकतम रफ्तार 60 किलोमीटर प्रति घण्टा तय कर दी है।

 ⁠

यह भी पढ़ें — बोलेरो- ट्रक की भिड़ंत, 1 की मौत, 5 घायलों की हालत गंभीर

कोहरे के चलते रफ्तार आधी हो जाने से अब जबलपुर को उत्तर भारत से जोड़ने वाली कई ट्रेनें इन दिनों 6 से 8 घण्टे तक लेट होने लगी हैं। कोहरे की वजह से लेट हो रही ट्रेनों को जब रिशेड्यूल भी किया जा रहा है तो यात्री खासे परेशान हो रहे हैं। इधर रेल्वे के अधिकारी कोहरे की समस्या से निपटने के लिए ट्रैनों का टैक्निकल अपग्रेडेशन जारी होने की बात कह रहे हैं जिनके मुताबिक रेल्वे की पहली प्राथमिकता यात्रियों की सुरक्षा है।

यह भी पढ़ें —नगरीय निकाय चुनाव : खर्च का ब्यौरा नहीं देने पर सैकड़ों उम्मीदवारों…

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/sdAUDh1ZN1c” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com