रीवा पहुँचकर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष दिवंगत श्रीनिवास तिवारी जी को श्रद्धा सुमन अर्पित कर परिजनों को सांत्वना दी। दिवंगत पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्रीनिवास तिवारी का पार्थिव शरीर सतना हवाई अड्डा पहुंचा जहां सुबह से ही इंतजार कर रहे जन सैलाब ने आखिरी दर्शन कर श्रद्धांजलि दी.
रीवा पहुँचकर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष दिवंगत श्रीनिवास तिवारी जी को श्रद्धा सुमन अर्पित कर परिजनों को सांत्वना दी। दु:ख की इस घड़ी में उनका परिवार स्वयं को अकेला न समझे, मैं और प्रदेश की जनता साथ है। ईश्वर से प्रार्थना कि दिवंगत आत्मा को शांति और परिजनों को संबल प्रदान करें। pic.twitter.com/0ZAbYg6cVr
— ShivrajSingh Chouhan (@ChouhanShivraj) January 21, 2018
शाम चार बजे जैसे ही पार्थिव शरीर पहुंचा लोग अपने चहेते नेता को देखने दौड़ लगा दी. सुरक्षा ब्यवस्था बनाने के लिए पुलिस और प्रशासन को काफी जद्दोजहद करनी पड़ी.
ये भी पढ़ें- MY हॉस्पिटल को आज मिलेगा प्रदेश का पहला बोनमैरो ट्रांसप्लांट सेंटर
ये भी पढ़ें- मप्र निकाय चुनाव मतगणना: किसे मिलेगा राज किसने गंवाया ताज फैसला आज
विधान सभा के पूर्व अध्यक्ष श्रीनिवास तिवारी के निधन का समाचार अत्यंत दु:खदायी है। दिवंगत आत्मा की शांति और परिजनों को यह वज्रपात सहन करने शक्ति देने की प्रार्थना करता हूँ।
— ShivrajSingh Chouhan (@ChouhanShivraj) January 19, 2018
हालांकि लोग ताबूद खोल कर दर्शन करना चाह रहे थे लेकिन सतना जिला प्रशासन ने अनुमति नही दी. शाम पाँच बजे पार्थिव शरीर सड़क मार्ग से रीवा रवाना किया गया. आज दिवंगत नेता का उनके गृह गॉव तिउनी में अंतिम संस्कार होगा. अंतिम संस्कार में मुख्यमंन्त्री शिवराज सिंह चौहान. पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर नेता पतिपक्ष अजय सिंह राहुल समेत कई सर्व दल से नेता पहुचेंगे.
वेब डेस्क, IBC24