RLD नेता और पूर्व विधायक मेंहदी असगर का निधन, गृह ग्राम में किया गया अंतिम संस्कार
RLD नेता और पूर्व विधायक मेंहदी असगर का निधन, गृह ग्राम में किया गया अंतिम संस्कार
मुजफ्फरनगर: राष्ट्रीय लोक दल नेता एवं पूर्व विधायक मेंहदी असगर का लंबी बीमारी के बाद शनिवार रात को निधन हो गया। वह 85 वर्ष के थे। असगर के बेटे शहजाद असगर ने बताया कि शविवार को उनके पिता को उनके पैतृक गांव में सुपुर्द-ए-खाक किया गया।
असगर 1980 में तत्कालीन मोरना विधानसभा सीट से विधायक चुने गए थे। उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री कपिल अग्रवाल और भाजपा विधायक विक्रम सैनी ने असगर के गांव जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

Facebook



