मुंबई में प्रहार जनशक्ति पार्टी के कार्यालय पर हमला करने के आरोप में चार गिरफ्तार

मुंबई में प्रहार जनशक्ति पार्टी के कार्यालय पर हमला करने के आरोप में चार गिरफ्तार

मुंबई में प्रहार जनशक्ति पार्टी के कार्यालय पर हमला करने के आरोप में चार गिरफ्तार
Modified Date: November 29, 2022 / 08:54 pm IST
Published Date: July 6, 2021 2:53 pm IST

मुंबई, छह जुलाई (भाषा) यहां मालवानी में प्रहार जनशक्ति पार्टी (पीजेपी) के कार्यालय को कथित तौर पर क्षत्रिग्रस्त करने और पार्टी के एक कार्यकर्ता पर हमला करने के लिए चार लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने मंगलवार को कहा कि हमला पुरानी रंजिश का नतीजा हो सकता है और यह राजनीति से प्रेरित नहीं है।

एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने कबीर मुल्ला, सादिक शेख, फैसल कुरैशी और अफजल कुरैशी को गिरफ्तार किया है और सोमवार शाम को कार्यालय में तोड़फोड़ करने और कार्यकर्ता इरफान शेख पर हमला करने के दो और आरोपियों की तलाश की जा रही है।

अधिकारी ने कहा कि शेख को मालवानी में पीजेपी के नए कार्यालय का उद्घाटन करना था और मंत्री बच्चू कडु को उद्घाटन के लिए आना था। उन्होंने कहा कि उद्घाटन से पहले आरोपी कार्यालय में घुस आए तथा तोड़फोड़ की और शेख पर हमला किया।

 ⁠

अधिकारी ने बताया कि भारतीय दंड संहिता के तहत धारा 307 में एक मामला दर्ज किया गया है और चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

भाषा यश उमा

उमा


लेखक के बारे में