महाराष्ट्र के जलगांव में चार बच्चों की हत्या

महाराष्ट्र के जलगांव में चार बच्चों की हत्या

महाराष्ट्र के जलगांव में चार बच्चों की हत्या
Modified Date: November 29, 2022 / 08:31 pm IST
Published Date: October 16, 2020 11:10 am IST

मुंबई,16अक्टूबर (भाषा) महाराष्ट्र के जलगांव जिले में अज्ञात व्यक्ति ने चार बच्चों की कथित तौर पर कुल्हाड़ी से हत्या कर दी।

पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि रावेर तालुक के बोरखेड़ा शिवार गांव में एक खेत में बने मकान में बच्चे खून से लथपथ पाए गए।

 ⁠

अधिकारी ने बताया,‘‘घटना उस वक्त हुई बच्चों के माता पिता अपने बड़े बेटे के साथ किसी संबंधी की मृत्यु के बाद के कर्मकांड में शामिल होने के लिए मध्य प्रदेश गए थे।’’

उन्होंने बताया ,‘‘ खेत का मालिक सुबह जब खेतों पर गया तो उसने चारों भाई बहनों को खून से लथपथ पाया और इसकी सूचना तत्काल गांववालों को और पुलिस को दी।’’

उन्होंने बताया कि रावेर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर संगीता (13),राहुल (11) अनिल (8) और ननी (6) के शव को कब्जे में मिला और पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।

उन्होंने कहा,‘‘ बच्चों की हत्या कुल्हाड़ी से की गई है और उनके गले पर गहरे घाव हैं।’’

उन्होंने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज करके कुछ लोगों से पूछताछ की है।

भाषा शोभना उमा

उमा


लेखक के बारे में