होटल के कमरे से चार अवैध शराब कारोबारी गिरफ्तार

होटल के कमरे से चार अवैध शराब कारोबारी गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - January 20, 2021 / 04:47 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:02 PM IST

मुज़फ़्फ़रपुर, 20 जनवरी (भाषा) बिहार के मुज़फ़्फ़रपुर जिले के कांटी थाने के सदातपुर मोड़ स्थित एक होटल से पुलिस ने चार अवैध शराब कारोबारियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) सैयद इमरान मसूद ने बुधवार को बताया कि होटल में छापेमारी के बाद चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है । उन्होंने बताया कि इनमें से तीन तीन लोग हरियाणा के सोनीपत जिले के और एक उत्तरप्रदेश के बरेली जिले का रहने वाला है ।

उन्होंने बताया कि इस छापेमारी में गोपालगंज जिले की पुलिस भी शामिल थी जहां इससे पहले एक एंबुलेंस से शराब बरामद की गयी थी ।

मसूद ने बताया कि होटल के कमरे से शराब भी बरामद की गई है ।

अधिकारी ने बताया कि मामले की जा रही है और पकड़े गये लोगों से पूछताछ की जा रही है।

भाषा सं अनवर

रंजन

रंजन