मुजफ्फरनगर, 26 नवंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के मुबारकपुर गाँव में एक विवाह समारोह में ‘घुड़चढ़ी’ की रस्म के दौरान नाचने को लेकर दो समूहों के बीच झड़प में एक महिला सहित चार लोग घायल हो गए। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि घटना बुधवार देर रात में घटी।
ये भी पढ़ें- किसानों पर अश्रु गैस के गोले छोड़ना मोदी सरकार की ‘तानाशाही और क्रू…
मंसूरपुर थाना प्रभारी (एसएचओ) कुशलपाल सिंह के अनुसार, विवाद तब शुरू हुआ जब हरदीप और सुरेंद्र, जो कथित रूप से नशे में धुत थे, घुड़चढ़ी की रस्म के दौरान नृत्य करने के मुद्दे पर एक-दूसरे से भिड़ गए।
ये भी पढ़ें- यहां नहीं लगाया जाएगा वीकेंड लॉकडाउन, लेकिन सिर्फ इन दुकानों को मिल..
एसएचओ ने कहा कि जल्द ही दोनों गुटों के और लोग इसमें शामिल हो गए, जिससे विवाद हिंसक झड़प में तब्दील हो गया। इसमें लाठियों और तेज धारदार हथियारों का इस्तेमाल किया गया।
उन्होंने बताया कि मामले की जांच चल रही है।