नागपुर में कार-ट्रक की टक्कर में चार लोगों की मौत

नागपुर में कार-ट्रक की टक्कर में चार लोगों की मौत

नागपुर में कार-ट्रक की टक्कर में चार लोगों की मौत
Modified Date: November 29, 2022 / 08:12 pm IST
Published Date: December 25, 2020 4:30 pm IST

नागपुर, 25 दिसंबर (भाषा) नागपुर में वर्धा रोड पर खपरी में शुक्रवार तड़के एक ट्रक और कार की टक्कर में कार सवार तीन आईटी कर्मियों सहित चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि यह दुर्घटना मिहान फ्लाईओवर पर हुई ।

पुलिस ने कहा,‘‘मृतकों की पहचान पीयूष टेकाड़े (25), नेहा गजभिये (25), पायल कोचे (27) और कार चालक बालकृष्ण उइके (34) के रूप में हुई है। वहीं आशीष सरनयाल (27) नामक एक व्यक्ति घायल हो गया। वे दाहेगांव सेज स्थित अपने कार्यालय से लौट रहे थे।”

 ⁠

उन्होंने कहा कि ट्रक चालक मौके से भाग गया और उसे पकड़ने के प्रयास जारी हैं।

भाषा शुभांशि मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में