मौत को गले लगाना आसान नहीं होता और वो भी अपने समूचे परिवार के साथ लेकिन इसके पीछे कोई तो वजह होगी ये बात भी सच है बीती रात भिलाई निवासी अशोक प्रजापति ने अपनी पत्नी और दो बच्चों सहित आत्महत्या कर ली है हालांकि अभी तक आत्महत्या की वजह स्पष्ट नहीं हुई है लेकिन जो सुसाइट नोट मिला है उसमे अशोक ने साथ जीने साथ मरने की बात लिखी है।
ये भी पढ़े – मुंबई के खैरानी इलाके में आग से 12 लोगों की मौत
जानकारी मिली है कि परिवार का मुखिया अशोक काँच बनाने का काम करता था. सुबह परिवार का मुखिया अशोक प्रजापति उसकी पत्नी बेश्वरी प्रजापति और दो बच्चे सागर और रागिनी मृत अवस्था में पाए गए। भिलाई के संग्राम चौक स्थित कैंप 1 इलाक़े में निवासरत प्रजापति परिवार की मौत से पूरे इलाक़े में तरह तरह की बातें उठ रही है प्रथम दृष्ट्या .ऐसा लग रहा है कि अशोक प्रजापति ने पहले पत्नी और दोनों बच्चों की हत्या की उसके बाद खुद फांसी में झूल गया।
ये भी पढ़े – मध्यप्रदेश में फिर गैंगरेप, “फिर” लिखना हमारी मजबूरी है
अशोक का शव फाँसी पर लटका मिला है.जबकि पत्नी और दोनो बच्चो के शव बिस्तर पर मिले है.मौक़े पर पुलिस अधिकारी मौजुद है और पूरे मामले की जाँच पड़ताल में जुटे है. शवो को पीएम के लिए भेज दिया गया है घटना की सूचना मिलते ही सीएसपी अजीत यादव और छावनी थाना पुलिस मौके पर पहुंचे। पुलिस ने बताया कि आत्महत्या करने वाला युवक का शव फंदे पर लटका हुआ घर के सामने कमरे में मिला है। वहीं पत्नी गेश्वरी और ५ साल की बेटी रागिनी, २ साल के बेटे सागर का शव बेडरूम के बिस्तर पर मिला है।