मवेशी चोरी के आरोप में पिटाई करने के बाद चार को बाल काटकर भीड ने दंडित किया, प्राथमिकी दर्ज

मवेशी चोरी के आरोप में पिटाई करने के बाद चार को बाल काटकर भीड ने दंडित किया, प्राथमिकी दर्ज

मवेशी चोरी के आरोप में पिटाई करने के बाद चार को बाल काटकर भीड ने दंडित किया, प्राथमिकी दर्ज
Modified Date: November 29, 2022 / 08:17 pm IST
Published Date: April 12, 2021 6:42 pm IST

कटिहार, 11 अप्रैल (भाषा) बिहार के कटिहार जिल में कोढ़ा थानाक्षेत्र के कोलासी सिमरिया इलाके में भीड ने बकरी चोरी के आरोप में दो महिला सहित चार लोगों को पकड़ कर उनकी पिटाई करने के बाद उनके बाल मुंडवाकर दंडित किए जाने का मामला प्रकाश में आया है ।

कटिहार अनुमंडल पुलिस अधिकारी अमरकांत झा ने सोमवार को बताया कि मामले की छानबीन चल रही है ।

सोमवार को उक्त वारदात का वीडियो वायरल होने पर कोढा थाना की पुलिस देर शाम इस मामले में मनीष सिंह, देव नारायण सिंह समेत तीस लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उनकी धड़-पकड़ में जुट गयी है।

 ⁠

बकरी चोरों के पकडे जाने खबर फैलते ही भीड़ जमा हो गयी और पहले आरोपी युवकों को कान पकडकर उठक-बैठक करने को कहा और उसके बाद उनकी पिटाई की ।

भीड ने आरोपी महिलाओं के बाल काटकर उनके सिर पर गोबर पोत डाले ।

भाषा स0 अनवर

राजकुमार

राजकुमार


लेखक के बारे में