गैस सिलेंडर फटने से कमरे में आग लगी, चौकीदार की मौत

गैस सिलेंडर फटने से कमरे में आग लगी, चौकीदार की मौत

  •  
  • Publish Date - February 28, 2021 / 09:08 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:02 PM IST

पीलीभीत (उप्र) 28 फरवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में गैस सिलेंडर फटने से कमरे में आग लग गई जिसमें रविवार सुबह एक चौकीदार की मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार, घटना पीलीभीत के सुनगढ़ी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले वसुंधरा कॉलोनी की है।

थाना कोतवाली सुनगढ़ी के प्रभारी इंद्र कांत द्विवेदी ने पत्रकारों को बताया कि वसुंधरा कॉलोनी के चौकीदार कल्लू कॉलोनी गेट स्थित कमरे में सो रहा था। कॉलोनीवासियों ने पुलिस को बताया कि कल्लू कमरे में हीटर जलाकर सो गया था। हीटर की गर्माहट से गैस सिलेंडर फट गया जिससे कमरे में आग लग गई। कमरे में रखा काफी सामान जलकर राख हो गया, वहीं कमरे में सो रहे चौकीदार कल्लू की जलकर मौत हो गई।

कोतवाली प्रभारी ने बताया कि सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची सुनगढ़ी थाना पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

भाषा सं आनन्‍द नोमान

नोमान