Train general ticket: सभी स्टेशनों पर विंडो से मिलेगी जनरल टिकट

ऑनलाइन टिकट का झंझट खत्म, सभी स्टेशनों पर विंडो से मिलेगी जनरल टिकट

Train general ticket: भोपाल से यात्रा करने वाले हजारों यात्रियों को जनरल श्रेणी के टिकट पहले की तरह स्टेशन की खिड़की से खरीद सकेंगे।

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:57 PM IST, Published Date : June 27, 2022/4:05 pm IST

Train general ticket: भोपाल। यात्रियों का ऑनलाइन टिकट का झंझट जल्द ही खत्म होने जा रहा है। ट्रेन में सफर करने के लिए जनरल टिकट की सुविधा जल्द ही शुरू होने जा रही है। भोपाल से बीना और इटारसी के बीच छोटी यात्रा करने वाले हजारों यात्रियों को जनरल श्रेणी के टिकट पहले की तरह स्टेशन की खिड़की से खरीद सकेंगे। भोपाल मंडल के सभी स्टेशनों पर 29 जून से जनरल टिकट मिलने लगेगा। कोविड-19 के चलते रेल मंत्रालय ने सभी यात्री गाड़ियों को स्पेशल दर्जा देते हुए सामान्य कोच में जनरल टिकट की बिक्री पर रोक लगा दी थी। अब इस व्यवस्था को खत्म कर दिया गया है। बीती 28 फरवरी को रेल मंत्रालय ने आदेश जारी करते हुए सभी ट्रेनों को रिस्टोर करने की बात कही है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

ये भी पढ़े-  अंतर-राज्यीय मादक पदार्थ गिरोह का भंडाफोड़, 286 किलोग्राम गांजा जब्त

29 जून से मिलेंगे टिकट

Train general ticket: रेलवे अधिकारियों ने बताया कि भले ही आदेश आ गया था, लेकिन पूरे चैनल को बदलने में समय लगता है। किसी भी ट्रेन के किसी भी कोच में रिजर्वेशन कराने की अवधि ज्यादा से ज्याद 120 दिन पहले ही है। अब यदि किसी व्यक्ति ने 28 फरवरी को कोई टिकट रिजर्वेशन कराया है तो माना जाए कि वह 29 जून तक किसी भी तारीख का हो सकता है। इसलिए 29 जून के बाद ही ट्रेनों में सामान्य कोच के लिए काउंटर टिकट मिलेंगे।

ये भी पढ़े-  साइबर हमले से ईरान की इस्पात कंपनी में उत्पादन बंद

इन ट्रेनों में पहले से मिल रहा था काउंटर टिकट

Train general ticket: गाड़ी संख्या 11117 इटारसी-प्रयागराज छिवकी एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 11271 इटारसी-भोपाल विंध्याचल एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 11272 भोपाल-इटारसी विंध्याचल एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 12154 रानी कमलापति एलटीटी एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 12155 रानी कमलापति-निजामुद्दीन शान ए भोपाल एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 12197 भोपाल -ग्वालियर सुपरफास्ट एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 12854 भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 13026 भोपाल-हावड़ा एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 14814 भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस कम पैसेंजर, गाड़ी संख्या 19324 भोपाल-डॉक्टर अंबेडकर नगर एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 19340 भोपाल-दाहोद एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 19712 भोपाल-जयपुर एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 22161 भोपाल-दमोह राज्यरानी एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 22163 गोपाल-खजुराहो महामना सुपरफास्ट एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 22187 रानी कमलापति-अधारताल इंटरसिटी एक्सप्रेस।”