विधायक हेमंत कटारे को रेप केस में फंसाने की धमकी देने वाली छात्रा गिरफ्तार
विधायक हेमंत कटारे को रेप केस में फंसाने की धमकी देने वाली छात्रा गिरफ्तार
पूर्व नेता प्रतिपक्ष सत्यदेव कटारे के बेटे और अटेर विधानसभा सीट से विधायक हेमंत कटारे को यौन शोषण के मामले में फंसाने का मामला सामने आया है. विधायक कटारे की शिकायत पर क्राइम ब्रांच ने माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय की फाइनल ईयर की छात्रा के खिलाफ केस दर्ज उसे गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें- दुर्ग ASP पर लगा शारीरिक शोषण का आरोप निकला फर्जी, जाने पूरा मामला
क्राइम ब्रांच के मुताबिक विधायक कटारे ने बुधवार को छात्रा के खिलाफ बलात्कार के आरोप में फंसाने की धमकी देने की शिकायत की थी. शिकायत के बाद कटारे ने पांच लाख रुपए देने के लिए छात्रा को बुलाया. और क्राइम ब्रांच की टीम ने छात्रा को रंगे हाथ पकड़ लिया. इधर, छात्रा की गिरफ्तारी के बाद उसका वीडियो सामने आया. जिसमें छात्रा आरोप लगा रही है कि विधायक हेमंत के उससे नाजायज संबंध थे.

ये भी पढ़ें- गुमनाम ‘विकास’ को इस शख्स ने खोज निकाला !
हेमंत ने शादी का झांसा देकर उसका यौन शोषण किया और बाद में उसके निजी फोटो वायरल करने की धमकी दी. हालांकि छात्रा के वीडियो पर पुलिस कुछ भी कहने से बच रही है. वहीं हेमंत कटारे ने इस मामले में सफाई देते हुए कहा है कि लड़की ने उनसे रेप केस में फंसाने के ऐवज में 2 करोड़ की मांग की थी.
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



