दुकानदार ने मराठी में बात करने से किया इनकार, तो नाराज लेखिका दुकान के सामने ही बैठ गई धरने पर

दुकानदार ने मराठी में बात करने से किया इनकार, तो नाराज लेखिका दुकान के सामने ही बैठ गई धरने पर

दुकानदार ने मराठी में बात करने से किया इनकार, तो नाराज लेखिका दुकान के सामने ही बैठ गई धरने पर
Modified Date: November 29, 2022 / 07:59 pm IST
Published Date: October 9, 2020 10:16 am IST

मुम्बई: आभूषण की दुकान पर खरीदारी करने गई मराठी लेखिका शोभा देशपांडे ने सुनार द्वारा कथित तौर पर मराठी बोलने से इंकार करने और उन्हें वहां जाने के लिए कहने पर दुकान के बाहर करीब 20 घंटे तक धरना दिया। लेखिका ने बृहस्पतिवार को धरना शुरू किया। सुनार ने शुक्रवार को उनसे माफी मांगी । इसके बाद पुलिस उन्हें चिकित्सकीय जांच के लिए अस्पताल ले गई।

Read More: महिला आयोग अध्यक्ष शोभा ओझा ने शिवराज सरकार पर साधा निशाना, बोलीं- खुद को बताते हैं मामा, लेकिन अत्याचार के मामले में मौन

राज ठाकरे नीत महराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) ने देशपांडे विरोध का समर्थन करते किया और सुनार शंकरलाल जैन को मराठी सीखने तक दुकान नहीं खोलने की चेतावनी दी।मनसे के कार्यकर्ताओं ने कथित तौर पर जैन को थप्पड़ भी मारा। देशपांडे ने एक मराठी चैनल से बात करते हुए कहा कि वह दक्षिण मुम्बई में कान के बूंदे खरीदने एक सुनार की दुकान पर गई थीं।

 ⁠

Read More: अब चीन की खैर नहीं ! भारत की रक्षा में अमेरिका ने तैनात किए परमाणु मिसाइलों से लैस सबसे घातक हथियार

बातचीत के दौरान लेखिका ने जैन से मराठी में बात करने को कहा। उन्होंने कहा कि उनकी दुकान महाराष्ट्र की राजधानी में है और उन्हें मराठी बोलनी आनी चाहिए। दुकानदार  ने कहा कि वह मराठी नहीं बोल सकता। लेखिका मराठी में बोल रही थी और वह नहीं। देशपांडे ने आरोप लगाया , ‘‘ मैंने हिंदी में बात नहीं की तो उसने मुझे सोना बेचने से इनकार कर दिया। उसने धृष्टतापूर्वक मुझे वहां से जाने को कहा।’’

Read More: ‘राजा बाबू’ ट्रैक्टर पर ‘सोफा’ लगवा कर बने थे किसान, आज ‘वैज्ञानिक’ भी बन गए: मुख्यमंत्री शिवराज

लेखिका ने कहा कि उन्होंने उससे दुकान का लाइसेंस मांगा, लेकिन उसने दिखाने से इनकार कर दिया। जब उन्होंने पुलिस को बुलाया तो वह सुनार को कोने में ले गई और इसके बाद देशपांडे वहां धरने पर बैठ गईं। जैन ने शुक्रवार सुबह करीब 20 घंटे बाद लेखिका से मांगी मांगी और इसके बाद देशपांडे को अस्पताल ले जाया गया। इस बीच, मनसे के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और उन्होंने देशपांडे के साथ एकजुटता दिखाई और उन्हें सुनार को थप्पड़ मारते हुए भी देखा गया। मनसे नेता संदीप देशपांडे ने एक चैनल से कहा, ‘‘ जब तक वह मराठी नहीं सीख जाता तब तक दुकान नहीं खोल पाएगा।’’

Read More: दबंगो ने मंदिर के पुजारी पर पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया, मंदिर की जमीन को लेकर हुआ था विवाद


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"