शिक्षाकर्मियों के लिए खुशखबरी, छत्तीसगढ़ पंचायत विभाग ने जारी किया ये आदेश 

शिक्षाकर्मियों के लिए खुशखबरी, छत्तीसगढ़ पंचायत विभाग ने जारी किया ये आदेश 

  •  
  • Publish Date - January 18, 2018 / 11:56 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:05 PM IST

पंचायत विभाग ने बड़ा फैसला लेते हुए तमाम जिला पंचायत सीईओ को इस बात का आदेश दिया है कि शिक्षाकर्मियों नयी नियुक्ति और प्रमोशन के बाद पोस्टिंग अब सिर्फ काउंसिलिंग के जरिये की जाए। इस बाबत पंचायत विभाग के उप सचिव तारण प्रकाश सिन्हा ने आदेश भी जारी कर दिया है।

मां ने दिया 9वी बहन को जन्म तो बड़ी बेटी ने खाया जहर !

आपको बता दें पहले ये पोस्टिंग जिला पंचायत अध्यक्ष करते थे, ऐसे में पोस्टिंग के नाम पर लेनदेन की भी शिकायतें मिलती थी। सभी जिला पंचायत सीईओ और जनपद पंचायत सीईओ को जारी आदेश में उप सचिव तारण प्रकाश सिन्हा ने 29 सितंबर 2016 के आदेश को रद्द करने का निर्देश दिया है।

इस पाकिस्तानी अदाकार ने कहा दुनिया में हमारे देश की कोई औकात नहीं, वीडियो वायरल

इधर इस फैसले का नगरीय निकाय पंचायत संघर्ष मोर्चा के प्रांतीय संचालकों ने स्वागत किया है। उनका कहना है कि इससे भ्रष्टाचार खत्म होगा। लंबे समय से शिक्षाकर्मी इसकी मांग कर रहे थे ।

 

वेब डेस्क, IBC24