नवनियुक्त मंत्रियों को आवंटित हुए सरकारी बंगले, जानिए कौन कहां रहेंगे

नवनियुक्त मंत्रियों को आवंटित हुए सरकारी बंगले, जानिए कौन कहां रहेंगे

नवनियुक्त मंत्रियों को आवंटित हुए सरकारी बंगले, जानिए कौन कहां रहेंगे
Modified Date: November 29, 2022 / 08:27 pm IST
Published Date: December 28, 2018 2:24 pm IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में नवनियुक्त मंत्रियों को सरकारी बंगले आवंटित हो गए हैं।  अब पूर्व मंत्रियों को एक माह में बंगला खाली करना होगा। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का प्रोफेसर कॉलोनी स्थित बंगला मंत्री तरुण भानोट को आवंटित हुआ है।

वहीं पूर्व मंत्री जयंत मलैया का 74 बंगला स्थित B-27 बंगला बाला बच्चन को मिला है। गौरीशंकर शेजवार का चार इमली स्थित B-10 बंगला सज्जन वर्मा को आवंटित हुआ है। वहीं तुलसी सिलावट को जयभान सिंह पवैया का चार इमली का B-7 बंगला मिला है। इसी तरह जयवर्धन सिंह को मायासिंह का श्यामला हिल्स स्थित B-3 बंगला आवंटित किया गया है।

यह भी पढ़ें : रायपुर में फिर पीलिया की दस्तक, फाफाडीह इलाके में 12 मरीज मिलने से हड़कंप 

 ⁠

जबकि रामपाल सिंह का शिवजी नगर वाला 15 नंबर का बंगला सचिन यादव को मिला है और दीपक जोशी का B-23 बंगला सुखदेव पांसे को दिया गया है। बता दें कि मध्यप्रदेश में कमलनाथ मंत्रिमंडल का गठन तो हो गया है लेकिन विभागों का बंटवारा अभी तक नहीं हुआ है।


लेखक के बारे में