हनीट्रैप मामला: फरार आरोपी विक्रमजीत सिंह ने IBC24 पर उगले कई राज

हनीट्रैप मामला: फरार आरोपी विक्रमजीत सिंह ने IBC24 पर उगले कई राज

हनीट्रैप मामला: फरार आरोपी विक्रमजीत सिंह ने IBC24 पर उगले कई राज
Modified Date: November 29, 2022 / 08:48 pm IST
Published Date: February 9, 2018 3:02 am IST

मध्यप्रदेश में चर्चित हनीट्रैप का मामला छुपाछुपी का खेल बन गई है, मामले के आरोपी कभी फरार हो जाते हैं तो कभी सामने आ जाते हैं. पुलिस भी अब इस मामले को जल्द सुलझाने का मूड बना चुकी है.

   

 ये भी पढ़ें- हनीट्रैप मामला: विधायक और विक्रमजीत के बीच डील का वीडियो वायरल 

 ⁠

इस मामले में 17 दिनों से फरार आरोपी विक्रमजीत सिंह को IBC24 ने ढूंढ निकाला है. विक्रमजीत सिंह ने IBC24 के कैमरे पर कहा, मैं लड़की का नहीं, कटारे का दलाल हूं. विक्रमजीत ने पुलिस से ज्यादा IBC24 पर भरोसा.

   

ये  भी पढ़ें- हेमंत कटारे केस में नया मोड़, युवती ने जिम और होटल में कई बार रेप के आरोप लगाए

वहीं इस मामले की जांच कर रही SIT अटेर से कांग्रेस विधायक हेमंत कटारे के अधिकारियों के मुताबिक जरुरत पड़ी और सबूत मिले तो विधायक कटारे की भी गिरफ्तारी हो सकती है. 

 

ये भी पढ़ें-हनीट्रैप मामले में कांग्रेस विधायक हेमंत कटारे पर रेप का मामला दर्ज

आपको बतातें इस मामले में गिरफ्तार युवती को कुछ दिन पहले जमानत पर रिहा किया गया था. युवती की शिकायत पर विधायक के खिलाफ FIR दर्ज होने के बाद से हेमंत कटारे भी फरार चल रहे हैं. SIT मामले की जांच कर रही है.

 

वेब डेस्क, IBC24


लेखक के बारे में