जलकी रिसॉर्ट मामले में हाईकोर्ट ने शासन से मांगा जवाब

जलकी रिसॉर्ट मामले में हाईकोर्ट ने शासन से मांगा जवाब

जलकी रिसॉर्ट मामले में हाईकोर्ट ने शासन से मांगा जवाब
Modified Date: November 29, 2022 / 08:33 pm IST
Published Date: April 20, 2018 10:02 am IST

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ का चर्चित जलकी रिसॉर्ट मामले में हाईकोर्ट ने शासन से जवाब मांगा है। रायपुर की पूर्व मेयर किरणमयी नायक ने सैकड़ों एकड़ सरकारी जमीन कब्जाने के मामले में हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी।

ये भी पढ़ें- CJI के खिलाफ विपक्ष का महाभियोग प्रस्ताव, 7 दलों का समर्थन

 ⁠

ये भी पढ़ें- गुजरात दंगे में शामिल माया कोडनानी को हाईकोर्ट ने निर्दोष करार दिया

याचिका में सरकारी जमीन पर कब्जा करने की जांच की मांग गई थी। मामले में एडवोकेट जनरल से रिपोर्ट मांगा है। दो हफ्ते बाद मामले की अगली सुनवाई होगी। 

ये भी पढ़ें- बच्ची को बचाने में अनियंत्रित होकर पलटी बस

जाने क्या है जलकी रिसॉर्ट मामला?

प्रदेश के कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल पर जलकी गांव में सैकड़ों एकड़ सरकारी जमीनों को कब्जा कर अपने परिजनों के नाम दर्ज करवाने का आरोप है। सरकारी जमीनों पर रिसॉर्ट और फॉर्महाउस बनाया गया है। पहले भी ये मामला खूब सुर्खियों में रहा है। हाईकोर्ट में शुक्रवार को इस मामले में सुनवाई हुई, कोर्ट ने एडवोकेट जनरल से मामले में रिपोर्ट मांगा साथ हाईकोर्ट ने शासन से भी जवाब मांगा है। 

 

वेब डेस्क, IBC24

 


लेखक के बारे में