बलिया कांड के मुख्‍य आरोपी की रिमांड पर कल होगी सुनवाई

बलिया कांड के मुख्‍य आरोपी की रिमांड पर कल होगी सुनवाई

बलिया कांड के मुख्‍य आरोपी की रिमांड पर कल होगी सुनवाई
Modified Date: November 29, 2022 / 08:37 pm IST
Published Date: October 20, 2020 1:55 pm IST

बलिया, 20 अक्‍टूबर ( भाषा) बलिया जिले के रेवती थाना क्षेत्र के दुर्जनपुर कांड के मुख्‍य आरोपी की हिरासत को लेकर बुधवार को सुनवाई होगी।

पुलिस ने यह जानकारी दी है।

दुर्जनपुर ग्राम में पिछले दिनों सरकारी सस्‍ते गल्‍ले की दुकान के आवंटन के दौरान एक व्‍यक्ति की हत्‍या के मुख्‍य आरोपी धीरेंद्र प्रताप सिंह की रिमांड के लिए पुलिस ने मंगलवार को अदालत में दायिका दायर की है।

 ⁠

पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र नाथ ने बताया कि धीरेंद्र प्रताप सिंह की पुलिस रिमांड के लिए मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में आवेदन किया गया है ।

उन्होंने बताया कि अदालत में इस अर्जी पर बुधवार को सुनवाई होगी। घटना में प्रयुक्त असलहा की बरामदगी व शामिल अन्य आरोपियों को लेकर पुलिस रिमांड में देने का अनुरोध करेगी।

उल्‍लेखनीय है कि बृहस्पतिवार को सरकारी सस्ते गल्ले के दुकान के आवंटन के दौरान गोली चलने से जयप्रकाश पाल नामक व्यक्ति की मौत हो गयी थी तथा कई लोग घायल हो गये थे।

पुलिस ने मामले के मुख्य आरोपी धीरेंद्र प्रताप सिंह को रविवार को लखनऊ में गिरफ्तार किया था।

भाषा सं आनन्‍द अविनाश

अविनाश


लेखक के बारे में