आंध्र प्रदेश में बारिश के कारण फसलों को भारी क्षति पहुंची

आंध्र प्रदेश में बारिश के कारण फसलों को भारी क्षति पहुंची

आंध्र प्रदेश में बारिश के कारण फसलों को भारी क्षति पहुंची
Modified Date: November 29, 2022 / 08:31 pm IST
Published Date: November 27, 2020 7:20 pm IST

अमरावती, 27 नवंबर (भाषा) चक्रवात निवार के कारण पिछले दो दिनों में हुई भारी बारिश के कारण आंध्र प्रदेश में करीब 30,000 हेक्टेयर में लगी फसलें क्षतिग्रस्त हो गईं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि बारिश संबंधी घटनाओं के कारण मरने वालों की संख्या शुक्रवार को बढ़कर तीन तक पहुंच गई जबकि एसपीएस नेल्लोर और चित्तूर जिलों में 10,000 से भी अधिक लोगों को राहत शिविरों में पहुंचाया गया है।

अधिकारियों ने बताया कि स्वर्णमुखी, भीमा और पेन्ना नदियों के उफान पर रहने के साथ ही अन्य मध्यम एवं छोटे जलाशयों के भी लबालब होने के चलते कई स्थानों से संपर्क टूट गया। बाढ़ के कारण 180 किलोमीटर से अधिक की सडकें क्षतिग्रस्त हो गईं।

 ⁠

उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय एवं राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल और पुलिसकर्मियों ने जलमग्न हो चुके कई गावों से लोगों को सुरक्षित निकाला।

राज्य मंत्रिमंडल ने शुक्रवार को बैठक कर स्थिति का जायजा लिया और मुख्यमंत्री वाईएस जगनमोहन रेड्डी ने राहत शिविरों में आश्रय लेने वाले प्रत्येक व्यक्ति के लिए 500 रुपये की आर्थिक सहायता की घोषणा की।

भाषा शफीक अविनाश

अविनाश


लेखक के बारे में