रायपुर। राजधानी रायपुर के लालपुर स्थित केन्द्र सरकार के मौसम विज्ञान विभाग ने अगले 24 घण्टे में उत्तरी छत्तीसगढ़ के एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा होने की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के अधिकारियों ने आज यहां बताया कि अगले दो दिनों के बाद राज्य के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने अथवा गरज-चमक के साथ बौछारे पड़ने की प्रबल संभावना है।
पढ़ें- राष्ट्रपति कोविंद के हाथों छत्तीसगढ़ बनेगा स्मार्ट, बस्तर के लिए भी खास सौगात
इस समय पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश और उसके आसपास एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है, जिसकी ऊपरी वायु का चक्रवाती घेरा 5.8 किलोमीटर तक विस्तारित है। अधिकारियों ने बताया कि आज 25 जुलाई को छत्तीसगढ़ के बस्तर और सरगुजा संभाग के अनेक स्थानों पर और बाकी संभागों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश रिकार्ड की गई। राजधानी सहित कई जिलों में आज सुबह से हल्की बारिश हो रही है।
पढ़ें- शिक्षाकर्मियों वर्ग एक की नियुक्ति 31 से पहले करने के निर्देश, पंचायत विभाग ने जारी किया आदेश
वहीं मध्यप्रदेश में लगातार हो रही बारिश और बरगी डैम के गेट खोलने के बाद नर्मदा उफान पर है। नर्मदा नदी के किनारे वाले जिलों में अलर्ट भी जारी किया गया है। लेकिन नरसिंहपुर में इसका कोई असर देखने को नहीं मिल रहा है। नर्मदा के मुख्य घाटों पर प्रशासन नदारद है। बरमान घाट में भी नर्मदा उफान पर बह रही है। लेकिन यहां सुरक्षा के नाम पर किसी की तैनाती नजर नहीं आ रही है। सतधारा घाट पर भी यही हाल है। लोग उफनती नदी को देखने आ रहे है। और जान जोखिम में डालकर नदी में उतनरे की कोशिश भी कर रहे है। लेकिन उन्हें कोई रोकने वाला नहीं है। हालांकि सतधारा घाट पर डायल 100 की टीम ब्रिज पर नजर आई।
वेब डेस्क, IBC24