हेमचंद यादव मेस्थिनिया गेविस बीमारी से थे पीड़ित, श्रद्धांजलि देने जुटे नेताओं की नम हुई आंखें

हेमचंद यादव मेस्थिनिया गेविस बीमारी से थे पीड़ित, श्रद्धांजलि देने जुटे नेताओं की नम हुई आंखें

  •  
  • Publish Date - April 11, 2018 / 03:21 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:49 PM IST

रायपुर। बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष और पूर्व मंत्री हेमचंद यादव को श्रद्धांजलि देने एयरपोर्ट पर मंत्री और बीजेपी के शीर्ष नेताओं का तांता लग गया था। इस दौरान मौजूद मौजूद नेताओं-मंत्रियों की आंखें नम हो गई थी। कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल तो एयरपोर्ट पर फूट-फूट कर रो पड़े। बताया जा रहा है कि स्व यादव को मेस्थिनिया गेविस नामक बीमारी थी। इस बीमारी में मरीज को स्टेरॉइड दिया जाता है, जिससे हड्डी और नस कमजोर हो जाती है। 

यह भी पढ़ें – मचंद का पार्थिव शरीर पहुंचा रायपुर, एयरपोर्ट में बीजेपी नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

उल्लेखनीय है कि हेमचंद यादव काफी दिनों से बीमार थे। पहले उनका रायपुर में इलाज चल रहा था। उसके बाद उन्हें दिल्ली के एम्स में शिफ्ट किया गया था। बीती रात 12 बजकर 45 मिनट पर उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन से बीजेपी परिवार में शोक की लहर है। श्रद्धांजलि देते हुए मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, अजय चंद्राकर, प्रेम प्रकाश पांडेय, विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल के आंसू छलक पड़े। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक,प्रदेश प्रभारी अनिल जैन, सहसंगठन मंत्री सौदान सिंह भी एयरपोर्ट पहुंचे। कांग्रेस के नेताओं ने भी हेमचन्द यादव के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। 

यह भी पढ़ें – कचरे के रिसाइकिंलिंग पर चर्चा के लिए जुटे मेयर, रायपुर के कचरा महोत्सव की गूंज

गुरुवार को दुर्ग में यादव की अंतिम यात्रा निकाली जाएगी। अंतिम यात्रा में बीजेपी के तमाम बड़े नेता शामिल होंगे। मुख्यमंत्री ने जनदर्शन कार्यक्रम स्थगित कर दिया है। वे सबेरे साढ़े 11 बजे रायपुर से हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर 11.50 बजे दुर्ग पहुंचेंगे और वहाँ  पूर्व मंत्री स्वर्गीय यादव की अंत्येष्टि में शामिल होकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।

 

वेब डेस्क, IBC24