आगरा में तेज रफ्तार ट्रक ने कार में टक्कर मारी, तीन की मौत, एक घायल

आगरा में तेज रफ्तार ट्रक ने कार में टक्कर मारी, तीन की मौत, एक घायल

आगरा में तेज रफ्तार ट्रक ने कार में टक्कर मारी, तीन की मौत, एक घायल
Modified Date: November 29, 2022 / 08:40 pm IST
Published Date: December 29, 2020 4:21 pm IST

आगरा, 29 दिसंबर (भाषा) आगरा में फतेहाबाद रोड के कुण्डौल में एक कार में तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे कार सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल है। हादसा फतेहाबाद रोड के कुंडौल क्षेत्र में हुआ।

आगरा- फतेहाबाद मार्ग पर मंगलवार सुबह डौकी के पास तेज रफ्तार ट्रक ने कार को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई जबकि ट्रक की चपेट में आने से एक साइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया।

पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शवों को कार से बाहर निकाला। थाना डौकी के निरीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि मृतकों की शिनाख्त राशिद अजमेरी, आकाश और कृष्णकांत के रुप में हुई है। ये सभी कुंडौल के रहने वाले थे। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

 ⁠

उन्होंने कहा कि अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

भाषा सं. नीरज

नीरज


लेखक के बारे में