कोरोना संक्रमण के चलते एक और बॉलीवुड एक्ट्रेस का निधन, इन फिल्मों में कर चुकीं थी काम
कोरोना संक्रमण के चलते एक और बॉलीवुड एक्ट्रेस का निधन, इन फिल्मों में कर चुकीं थी काम
मुंबई: हिंदी और भोजपुरी फिल्मों में काम कर चुकीं अभिनेत्री श्रीपद्रा का कोविड-19 संबंधी जटिलताओं की वजह से निधन हो गया। वह 54 साल की थीं। सिने एंड टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन (सीआईएनटीएए) ने अपने आधिकारिक ट्वीट हैंडल पर उनके निधन की खबर साझा की।
सीआईएनटीएए महासचिव अमित बहल ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘ वह शनिवार को कोविड-19 जटिलताओं से चल बसीं।’’ श्रीपद्रा ने 1978 में ‘पुराना पुरूष’ से अपने करियर की शुरुआत की थी और वह ‘धरम संकट’ , ‘शोले और तूफान’, ‘इंतकाम के शोले’, , ‘उमर 55 की दिल बचपन का’, ‘आखिर कौन थी वो’, ‘ लुटेरे प्यार के’ और ‘ हम तो हो गयनी तोहार’ जैसी कई फिल्मों में नजर आयी थीं। छोटे पर्दे पर वह ‘ जी हॉरर शो’ और ‘अपराजिता’ जैसे टेलीविजन शो में दिखीं।
Read More: जांच में 10 बार कोरोना नेगेटिव आई ये महिला, फिर भी कोरोना से हो गई मौत, सभी हैरान
#CINTAA expresses its deepest condolence on the demise of #SriPrada (Member since March 1989) @Djariwalla @actormanojjoshi @amitbehl1 @SuneelSinha @deepakqazir @NupurAlankar @abhhaybhaargava @sanjaymbhatia @rajeshwarisachd @neelukohliactor @JhankalRavi @rakufired @GhanshyamSriv19 pic.twitter.com/8b4Ynm3iMt
— CINTAA_Official (@CintaaOfficial) May 5, 2021

Facebook



