Hindi Diwas 2023: भारत का इकलौता ऐसा मंदिर जहां होती है हिंदी माता की पूजा, विशेष मंत्रोच्चार गूंज उठता है प्रांगण
hindi mata mandir
Hindi Diwas 2023: ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में देश का इकलौता हिंदी माता का मंदिर है, जहां लोग हिंदी माता की रोज पूजा की जाती है। इनके लिए हिंदी, भाषा नहीं देवी हैं, उनके लिए बाकायदा मंदिर की स्थापना की गई है।
Hindi Diwas 2023: जानकारी के मुताबिक, 14 सितंबर को हिंदी दिवस के रूप में मनाते हैं और इस हिंदी दिवस के मौके पर मंदिर में हिंदी माता की मंत्रोच्चार से विशेष पूजा अर्चना की जाती है। बता दें कि ग्वालियर में स्थित हिंदी माता का मंदिर एक हिंदी प्रेमी ने बनवाया था। कहानी यह है कि हिंदी प्रेमी ने हिंदी माता का मंदिर बनवाने के प्रशासन से जमीन मांगी थी, मगर प्रशासन ने उनकी इस बात का गौर ही नहीं किया तो उन्होंने खुद सत्यनारायण टेकरी पर जमीन खरीदी और मंदिर की स्थापना करा दी ।

Facebook



