गौमांस के साथ हिस्ट्रीशीटर बदमाश गिरफ्तार
गौमांस के साथ हिस्ट्रीशीटर बदमाश गिरफ्तार
सुल्तानपुर (उत्तर प्रदेश), तीन फरवरी (भाषा) सुल्तानपुर जिले के कुड़वार क्षेत्र में पुलिस ने बुधवार को एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से करीब 80 किलोग्राम कथित गौमांस बरामद किया।
पुलिस क्षेत्राधिकारी (नगर) सतीश शुक्ला ने बताया कि पुलिस ने मनियारपुर मोड़ के पास हिस्ट्रीशीटर अरमान को पकड़कर उसकी मोटरसाइकिल पर लदी बोरी की तलाशी ली तो उसमें से करीब 80 किलोग्राम गौमांस बरामद किया गया।
उन्होंने बताया कि इस दौरान अरमान का एक साथी भाग निकला।
शुक्ला ने बताया कि अरमान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
भाषा सं सलीम धीरज
धीरज

Facebook



