लॉ यूनिवर्सिटी की प्रदर्शनकारी छात्राओं ने दी भूख हड़ताल की चेतावनी, 5 सितंबर तय की तारीख

लॉ यूनिवर्सिटी की प्रदर्शनकारी छात्राओं ने दी भूख हड़ताल की चेतावनी, 5 सितंबर तय की तारीख

लॉ यूनिवर्सिटी की प्रदर्शनकारी छात्राओं ने दी भूख हड़ताल की चेतावनी, 5 सितंबर तय की तारीख
Modified Date: November 29, 2022 / 08:49 pm IST
Published Date: September 2, 2018 3:29 pm IST

रायपुर। आंदोलन पर बैठी हिदायतुल्लाह नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी की छात्राओं ने घोषणा की है कि अगर प्रबंधन उनकी मांगे नहीं मानता तो वे भूख हड़ताल करेंगीउन्होंने इस अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल की तारीख 5 सितंबर निर्धारित की है।

उनका कहना है कि प्रबंधन छात्रों के सदस्यों पर अनुशासनिक कार्रवाई की धमकी दे रहा है। इससे नाराज छात्रों ने शनिवार को मानव श्रृंखला बनाकर और रविवार को लाइब्रेरी में पढ़कर सांकेतिक विरोध किया। उनकी एक मांग लाइब्रेरी का 24 घंटे खुले रहना भी है।

 ⁠

यह भी पढ़ें :

बता दें कि हिदायतुल्लाह नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में 27 अगस्त की रात से ही सभी छात्र छात्रायें विश्वविद्यालय प्रबंधको पर तानाशाही, भ्रष्टाचार, और हॉस्टल के मनमाने नियम लागू करने का आरोप लगाते हुए आंदोलन कर रहे हैं।

वेब डेस्क, IBC24

 


लेखक के बारे में