‘वास्तविक जीवन के नायक’ अमिताभ बच्चन के साथ केवल एक दृश्य करने को भी तैयार हूं : सुमन तलवार

'वास्तविक जीवन के नायक' अमिताभ बच्चन के साथ केवल एक दृश्य करने को भी तैयार हूं : सुमन तलवार

‘वास्तविक जीवन के नायक’ अमिताभ बच्चन के साथ केवल एक दृश्य करने को भी तैयार हूं : सुमन तलवार
Modified Date: November 29, 2022 / 08:05 pm IST
Published Date: July 20, 2021 10:16 am IST

इंदौर (मध्य प्रदेश), 20 जुलाई (भाषा) मशहूर अदाकार अमिताभ बच्चन को ‘वास्तविक जीवन के नायक’ बताते हुए दक्षिण भारतीय फिल्मों के लोकप्रिय अभिनेता सुमन तलवार ने मंगलवार को कहा कि वह किसी फिल्म में बच्चन के साथ महज एक दृश्य करने को भी तैयार हैं।

तलवार ने इंदौर प्रेस क्लब में संवाददाताओं से कहा, ‘सब लोग जानते हैं कि बच्चन एक महान फिल्म कलाकार हैं। लेकिन मैं उन्हें वास्तविक जीवन का नायक भी मानता हूं क्योंकि उन्होंने कुछ साल पहले अपने मुश्किल वक्त को पराजित किया और मनोरंजन जगत में जोरदार वापसी की थी।’

उन्होंने कहा, ‘मैं बच्चन के साथ किसी फिल्म में काम करने के मौके का अब तक इंतजार कर रहा हूं। अगर मुझे उनके साथ किसी फिल्म में केवल एक दृश्य करने का मौका मिले, तो मैं इसके लिए भी तैयार हूं।’

 ⁠

तलवार ने एक सवाल पर कहा कि कोविड-19 संकट के चलते अस्थायी तौर पर सिनेमाघर बंद होने से कई लोगों ने ओटीटी प्लेटफॉर्मों पर फिल्में देखना शुरू किया है। लेकिन महामारी का प्रकोप समाप्त होने पर दर्शक खासकर थ्री डी और डॉल्बी एटमॉस सरीखी तकनीकों से सजी फिल्मों का मजा लेने के लिए सिनेमाघरों की ओर लौटेंगे।

एस. शंकर निर्देशित फिल्म ‘शिवाजी : द बॉस’ (2007) में रजनीकांत के सामने खलनायक का रोल निभाने को यादगार अनुभव बताते हुए वाले 61 वर्षीय अभिनेता ने कहा, ‘मैंने इस फिल्म से पहले खलनायक की भूमिका कभी नहीं निभाई थी।’

तलवार एक फिल्म की शूटिंग के लिए इंदौर आए थे।

भाषा हर्ष अर्पणा

अर्पणा


लेखक के बारे में