आयनकॉन सेमिनार का समापन, जटिल रोगों और इलाज पर 14 देशों के डॉक्टर्स ने की गहन चर्चा

आयनकॉन सेमिनार का समापन, जटिल रोगों और इलाज पर 14 देशों के डॉक्टर्स ने की गहन चर्चा

  •  
  • Publish Date - September 30, 2018 / 10:43 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:48 PM IST

रायपुर। रायपुर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में आयोजित तीन दिवसीय आयनकॉन सेमिनार का आज समापन हुआ। आपको बता दें कि राष्ट्रीय स्तर की एकेडमी ऑफ न्यूरोलॉजिस्ट संस्था ने देश विदेश के न्यूरोलॉजिस्ट को एक जगह 31 का इस सम्मेलन का आयोजन किया था। इस आयोजन में भारत के अलावा अमेरिका सिंगापुर मलेशिया नाइजीरिया समेत अन्य देशों से 14 से ज्यादा डॉक्टरों ने भाग लिया। सम्मेलन के दौरान लकवा मानसिक रोग समेत कई जटिल रोगों और उनके इलाज पर गहन चर्चा हुई। 

पढ़ें- भारतीय सीमा में दाखिल हुआ पाकिस्तानी हेलीकॉप्टर,फायरिंग के बाद LOC की ओर भाग निकला

इसके अलावा इकाई देश विदेश के जाने माने न्यूरोलॉजिस्ट डॉक्टरों का सम्मान किया गया। अकैडमी और न्यूरोलॉजिस्ट के सह सचिव डॉक्टर के के भाई ने बताया कि रायपुर का गौरव है कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में आज सम्मेलन आयोजित हुआ क्योंकि ऐसा कम ही मौके आते हैं जहां दुनियाभर के न्यूरोलॉजिस्ट इकट्ठे हो सके निश्चित तौर पर इस आयोजन से प्रदेश के और देश के सभी डॉक्टरों को मस्तिष्क रोगों के इलाज को लेकर काफी जानकारियां मिली है जो मरीज के इलाज के लिए काफी मददगार साबित होंगे। 

पढ़ें- हवा में फेल हुआ जेट एयरवेज विमान का इंजन, बाल-बाल बची 104 यात्रियों की जान

आपको बता दें कि आयोजन के पहले दिन मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने इसमें शिरकत की थी। इस दौरान डॉक्टर रमन सिंह ने कहा था कि रायपुर या अटल नगर में अस्पताल रिसर्च सेंटर खोलने के लिए सरकार की तरफ से हर संभव मदद का भरोसा दिलाया था।

 

वेब डेस्क, IBC24