IBC24 स्वर्ण शारदा स्काॅलरशिप 2017, प्रतिभाओं का हुआ सम्मान

IBC24 स्वर्ण शारदा स्काॅलरशिप 2017, प्रतिभाओं का हुआ सम्मान

IBC24 स्वर्ण शारदा स्काॅलरशिप 2017, प्रतिभाओं का हुआ सम्मान
Modified Date: November 29, 2022 / 07:59 pm IST
Published Date: July 7, 2017 5:24 pm IST

 

ये सम्मान है प्रतिभा का…ये सम्मान है होनहार बेटियों का…। लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन के हाथों सम्मानित होती ये मध्यप्रदेश की वो प्रतिभाशाली बेटियां हैं…जिन्होंने 12वीं बोर्ड परीक्षा में अपने-अपने जिलों में अव्वल स्थान हासिल किया है…। इंदौर में हुए गरिमामय समारोह में इन टॉपर बेटियों को आईबीसी24 स्वर्णशारदा स्कॉलरशिप समारोह 2017 से नवाजा गया…। स्कॉलरशिप के तहत मध्यप्रदेश के 51 जिलों में 12वीं में टॉप करने वाली छात्राओं को 50-50 हजार की स्कॉलरशिप दी गई…जबकि स्टेट टॉपर और उसके स्कूल को 1-1 लाख की विशेष स्कॉलपशिप दी गई…। समारोह की मुख्य अतिथि लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने इस पहल के लिए आईबीसी24 की खुले दिल से तारीफ की..। 

वहीं समारोह में मौजूद मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री पारस जैन और स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री दीपक जोशी ने भी प्रतिभा प्रोत्साहन के लिए प्ठब् 24 की ओर से किए जा रहे प्रयासों की सराहना की…। आईबीसी24 स्वर्णशारदा स्कॉलरशिप समारोह 2017 में सुपर-30 के संस्थापक आनंद कुमार खास तौर पर मौजूद थे…जिन्होंने स्टूडेंट्स को करियर बनाने के टिप्स देकर उनका हौसला आफजाई की…। समारोह में मौजूद गोयल ग्रुप के एमडी राजेंद्र गोयल ने स्वर्णशारदा स्कॉलरशिप के मकसद पर प्रकाश डाला…तो वहीं समापन अवसर पर आईबीसी 24 के एडिटर इन चीफ रवि कांत मित्तल ने कार्यक्रम में सफल बनाने के लिए सबको आभार जताया…। समारोह के शुरुआत में प्रदेश के होनहार बाल कलाकारों ने अपनी नृत्य प्रस्तुति से लोगों की काफी दाद बटोरी….। आयोजन में गोयल ग्रुप के डायरेक्टर दिनेश गोयल, शिक्षा जगत से जुड़ी हस्तियों, संस्थानों के अलावा तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे..। 

 ⁠

 


लेखक के बारे में