रायपुर। IBC 24 में छत्तीसगढ़ के सरकारी स्कूल के फर्राटादार अंग्रेजी बोलने की खबर चलने के बाद ये बच्चे आईकॉन बन गए हैं। इन बच्चों का वीडियो तो सोशल मीडिया में खूब वाहवाही बटोर रहा है, साथ ही सरकार और अधिकारी भी इन बच्चों की अंग्रेजी के मुरीद हो गए हैं। छत्तीसगढ़ सरकार के स्कूल शिक्षा विभाग ने सरकारी वेबसाइट में इन बच्चों का वीडियो अपलोड किया है। सरकारी स्कूल में पढ़ रहे बच्चे बोल रहे हैं फर्राटादार अंग्रेजी हेडिंग से कहा गया है कि शासकीय डोंगीपानी स्कूल के उमेश, महेन्द्र और ज्योति इंग्लिश में कान्वेट स्कूल के बच्चों को टक्कर दे रहे हैं।
इंग्लिश में कान्वेंट स्कूलों को टक्कर दे रहे हैं शासकीय प्राथमिक शाला, डोंगीपानी के छात्र। देखें किस तरह बगैर अटके बात कर रहे हैं उमेश, महेंद्र, ज्योति और लैला… @bjpkedarkashyap @ChhattisgarhCMO @drramansingh @HRDMinistry pic.twitter.com/APBh4DseOM
— School Education CG (@SchoolEduCgGov) April 9, 2018
रायपुर के कलेक्टर ओ पी चौधरी ने भी फेसबुक और ट्वीटर पर इन बच्चों की तारीफ करते हुए लिखा है कि ये बच्चे रायगढ़ और प्रदेश का नाम रोशन किया है। चौधरी भी रायगढ़ जिले के रहने वाले हैं। उन्होंने कहा है कि वे भी सरकारी स्कूल में पढ़े हैं। उन्होंने तो कक्षा छठवीं में ABCD सीखा था, लेकिन प्राइमरी के इन बच्चों ने तो कमाल कर दिया है। डोंगीपानी स्कूल के अंग्रेजी विषय के शिक्षक शशि कुमार बैरागी ने बच्चों को स्पोकन इंग्लिश की खास ट्रेनिंग दी है।
वेब डेस्क, IBC24