छत्तीसगढ़ की होनहार बेटियों को आज IBC24 स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप 2017 प्रदान किया जाएगा

छत्तीसगढ़ की होनहार बेटियों को आज IBC24 स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप 2017 प्रदान किया जाएगा

  •  
  • Publish Date - June 22, 2017 / 03:04 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:54 PM IST

अपनी प्रतिभा से माटी का मान बढ़ाने वाली छत्तीसगढ़ की होनहार बेटियों को आज IBC24 स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप 2017 प्रदान किया जाएगा। VIP रोड स्थित होटल VW कैन्यान में दोपहर तीन बजे से आयोजित गरिमामय समारोह के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह होंगे। साथ ही स्कूल शिक्षा मंत्री केदार कश्यप, कृषिमंत्री बृजमोहन अग्रवाल और सुपर थर्टी के फाउंडर आनंद कुमार विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। आपको बता दें कि लगातार तीसरे साल IBC24 स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप देने जा रहा है। जिसके तहत 27 जिलों के टॉपर छात्राओं को 50-50 हजार रुपए की स्कॉलरशिप दी जाएगी। वहीं स्टेट टॉपर को एक लाख रुपए और स्टेट टॉपर के स्कूल को भी एक लाख रुपए को सम्मान राशि दी जाएगी। इसके अलावा इस बार छत्तीसगढ़ के हर संभाग के एक-एक छात्रों को भी IBC24 स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप दिया जाएगा। इसी सnaमारोह में IBC24 आइकॉन अवार्ड भी दिया जाएगा।