मध्यप्रदेश की होनहार बेटियों का सम्मान,IBC24 स्वर्णशारदा स्कॉलरशिप-2018 का आयोजन 20 अगस्त को

मध्यप्रदेश की होनहार बेटियों का सम्मान,IBC24 स्वर्णशारदा स्कॉलरशिप-2018 का आयोजन 20 अगस्त को

  •  
  • Publish Date - August 19, 2018 / 12:41 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:45 PM IST

भोपाल। बेटी पढ़ेगी, देश गढ़ेगी…इस सूत्र वाक्य को मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ के विश्वसनीय न्यूज चैनल IBC24 ने साकार करने का बीड़ा उठाया है। आईबीसी24 देश का पहला ऐसा चैनल है, जो प्रतिभावान छात्राओं को पिछले 3 सालों से बड़ी संख्या में विशेष स्कॉलरशिप दे रहा है। इस छात्रवृत्ति का नाम है- IBC24 स्वर्णशारदा स्कॉलरशिप। इस आयोजन का चौथा पड़ाव 20 अगस्त को भोपाल में होने जा रहा है। आयोजन में मध्यप्रदेश के 52 जिलों की 58 छात्राएं और 10 संभाग के 12 छात्रों को स्कॉलरशिप से नवाजा जाएगा। साथ ही स्टेट टॉपर छात्रा के स्कूल का भी सम्मान किया जाएगा।

इस स्कॉलरशिप की परिकल्पना को मूर्त रूप प्रदान करने वाले गोयल ग्रुप और IBC24 के चेयरमैन सुरेश गोयल ने बताया कि छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के सभी 78 ज़िलों से एक-एक प्रतिभावान बेटियों और 15 संभागों के टॉपर छात्रों को स्वर्णशारदा स्कॉलरशिप प्रदान की जा रही है। पिछले तीन वर्षों की तरह इस साल स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप वितरण कार्यक्रम की शुरुआत मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से हो रही है।

यह भी पढ़ें : 3 अगस्त से हड़ताल पर बैठे आयुर्वेदिक डॉक्टर्स ने अब दी आमरण अनशन की धमकी, ये हैं मांगें

20 अगस्त को भोपाल के मानसरोवर सभागार विधानसभा परिसर में आयोजित भव्य कार्यक्रम में प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान की उपस्थिति और आध्यात्मिक गुरु पवन सिन्हा के विशिष्ट आतिथ्य में छात्रवृत्ति का वितरण किया जागा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान होंगे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता विधानसभा के अध्यक्ष सीतासरन शर्मा करेंगे।

श्री गोयल ने बताया कि स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप के तहत साल 2017-18 की 12वीं की परीक्षा में अपने-अपने ज़िले से टॉप करने वाली एक-एक छात्रा को 50-50 हज़ार रुपए की छात्रवृत्ति और प्रदेश में टॉप करने वाली की छात्रा को 1 लाख रुप की छात्रवृत्ति और टॉपर छात्रा के स्कूल को 1 लाख रुप की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जायेगी। वहीं प्रदेश के दस संभागों के टॉपर छात्रों को 50-50 हजार रुप की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।

वेब डेस्क, IBC24