ग्वालियर। Maniksha Singh on Election:मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर में आईबीसी 24 का खास कार्यक्रम #IBC24Jansamvad कार्यक्रम जारी है। इस कार्यक्रम में भाजपा-कांग्रेस सहित कई पार्टियों के अलग-अलग नेता शिरकत कर रहे हैं। #IBC24Jansamvad कार्यक्रम के जरिए हम मध्यप्रदेश के नेताओं से जनता से जुड़े सवाल पूछ रहे हैं। हमारे कार्यक्रम के पहले सेशन में युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव मितेश दर्शन सिंह, भाजपा नेता तुष्मुल झा, देवेंद्र तोमर और आम आदमी पार्टी महिला विंग के प्रदेश अध्यक्ष मनीक्षा सिंह तोमर शामिल हुई।
इस दौरान हमारे चैनल की एंकर आकांक्षा पांडेय ने चारों से विभिन्न मुद्दों पर सवाल कर रहे हैं। इस दौरान आकांक्षा ने मीनाक्षी विंग से सवाल किया। इसके साथ ही कार्यक्रम में आज आईबीसी के सवालों में बीजेपी, कांग्रेस और आप के नेताओं ने बेबाकी से अपनी राय रखी और जनता के मुद्दे से जुड़े सवालों पर खुलकर अपनी बात रखी। इसी कड़ी में जब यह पूछा गया कि किस आधार पर यह कहा जा रहा है कि लोकतंत्र खतरे में हैं? इसके जवाब में मनीक्षा सिंह तोमर, प्रदेशाध्यक्ष, महिला विंग आप पार्टी ने कहा कि कि लोकतंत्र खतरे में तब से है जब से सरकार बेचने खरीदने का काम किया जा रहा है। इसके साथ साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी अडानी पर जवाब नहीं देती, जाहिर है अडानी सबसे अच्छे मित्र मोदी के हैं।
#IBC24Jansamvad: मनीक्षा सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी बड़ी सिंपल आइडियोलाजी के साथ चलती है, हमारे पास विजन है, आम आदमी पार्टी बड़े बड़े क्षत्रपों को तोड़ना आता है। मनीक्षा सिंह ने कहा भाजपा दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी होने के साथ ही दुनिया की सबसे झूठी पार्टी भी है। बीजेपी के पास कैडर हो सकता है लेकिन विजन आप पाटी के पास है।
सवाल- ग्वालियर में आपकी लड़ाई बड़े बड़े क्षेत्रों से है, आपका क्या प्लान है? जानिए क्या कहतीं हैं आप नेत्री मनीक्षा सिंह तोमर
जवाब : ‘उनके पास कैडर है तो हमारे पास विजन है और यही हमारा सुपड़ा साफ करने का मूलमंत्र होगा’ मनिक्षा