प्रतापगढ़ में अवैध शराब बरामद, तीन तस्कर गिरफ्तार

प्रतापगढ़ में अवैध शराब बरामद, तीन तस्कर गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - November 15, 2020 / 07:41 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:23 PM IST

प्रतापगढ़ (उप्र), 15 नवंबर (भाषा) प्रतापगढ़ जिले में पुलिस एवं एसटीएफ टीम ने संयुक्त अभियान के दौरान ट्रक से अवैध शराब बरामद कर तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस अधीक्षक कार्यालय (मीडिया प्रकोष्ठ) से शनिवार देर शाम जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, एसटीएफ के उप निरीक्षक रणेन्द्र सिंह एवं रानीगंज थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर साझा अभियान चलाकर विष्णुपुर कला मोड़ के निकट ट्रक से तस्करी कर लायी जा रही 33 लाख रुपये कीमत की 990 पेटी अवैध शराब बरामद की और भगवान, अनिल यादव एवं इन्द्रसेन मनीष को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार, सतीश सिंह एवं सचिन सिंह नामक दो तस्कर फरार हो गए।

आरोपियों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि पकड़ी गई शराब मध्य प्रदेश के खरगोन से तस्करी कर लायी गयी है।

विज्ञप्ति के मुताबिक पकड़े गये तस्‍कर पिछले पांच साल से इस धंधे मे लिप्त हैं। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया।

भाषा सं आनन्‍द सिम्मी

सिम्मी