कमलनाथ कैबिनेट की अहम बैठक आज, इन मुद्दों पर लग सकती है मुहर

कमलनाथ कैबिनेट की अहम बैठक आज, इन मुद्दों पर लग सकती है मुहर

  •  
  • Publish Date - June 19, 2019 / 01:34 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:46 PM IST

भोपाल। भोपाल में आज कमलनाथ कैबिनेट की बैठक होगी। अब तक शाम को हो रही कैबिनेट की बैठक आज सुबह 11 बजे रखी गई है। इसमें अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग के लघु उद्यमियों से 30 फीसदी तक खरीदी का प्रस्ताव आ सकता है।

ये भी पढ़ें: वनवासियों के लिए प्रदेश सरकार की बड़ी सौगात, पौष्टिक आहार और हॉट बाजारों में मिलेगी 

इसके अलावा बिजली बिल को आधा करने, पंचायत और मंडी चुनाव बैलेट पेपर से कराने के प्रस्ताव पर भी चर्चा होने की संभावना है। इसके साथ ही सामान्य वर्ग के गरीब तबके को 10 फीसदी आरक्षण दिए जाने वाले प्रारूप को भी मंजूरी मिल सकती है। इसके अलावा और भी कई मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।

ये भी पढ़ें: ममता बनर्जी को एक और झटका, 12 टीएमसी पार्षदों सहित विधायक बीजेपी में 

बता दे कि कमलनाथ सरकार प्रदेश के कई शहरों को सैटेलाइट सिटी की सौगात देने जा रही है। शुरुआत जबलपुर से हुई है जहां आधारताल के पास मौजूद, जवाहरलाल नेहरु कृषि विश्वविद्यालय की अनुपयोगी पड़ी जमीन को सैटेलाइट सिटी के लिए चिन्हित किया गया है। योजना विभाग की भी जिम्मेदारी संभाल रहे मध्यप्रदेश के वित्तमंत्री तरुण भनोट ने जबलपुर कलेक्टर और नगर निगम कमिश्नर को आदेश दिया है