आईएमपीपीए, स्क्रीनराइटर्स एसोसिएशन सदस्यों के लिए मुफ्त टीकाकरण अभियान चलाएगा

आईएमपीपीए, स्क्रीनराइटर्स एसोसिएशन सदस्यों के लिए मुफ्त टीकाकरण अभियान चलाएगा

आईएमपीपीए, स्क्रीनराइटर्स एसोसिएशन सदस्यों के लिए मुफ्त टीकाकरण अभियान चलाएगा
Modified Date: November 29, 2022 / 09:00 pm IST
Published Date: June 2, 2021 11:25 am IST

मुंबई, दो जून (भाषा) इंडियन मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन (आईएमपीपीए) और स्क्रीनराइटर्स एसोसिएशन (एसडब्ल्यूए) ने बुधवार को घोषणा की कि वे अपने सदस्यों के लिए नि:शुल्क कोरोना वायरस टीका अभियानों का आयोजन करेंगे।

आईएमपीपीए ने जहां इस महीने अपने 500 सदस्यों को “पहले आओ पहले पाओ” के आधार पर टीका लगाने का वादा किया है वहीं एसडब्ल्यू ने स्ट्रीमिंग क्षेत्र की दिग्गज कंपनी नेटफ्लिक्स के साथ साझेदारी की है और संगठन के सक्रिय सदस्यों के लिए “1,000 खुराकें उपलब्ध” होने की घोषणा की है।

छह हजार सदस्यों वाला यह संगठन 15 अथवा 16 जून को यहां अपने अंधेरी (पश्चिम) कार्यालय में शिविर लगाएगा।

 ⁠

आईएमपीपीए के अध्यक्ष टी पी अग्रवाल ने एक बयान में कहा, “आर्थिक समस्याग्रस्त समेत सभी सदस्यों से इस संदेश को पढ़ने के बाद आग्रह किया जाता है कि वह संलग्न फॉर्म को आधार कार्ड और निजी फोन नंबर के साथ भरकर भेज दें। यह तुरंत भेज दिया जाना चाहिए क्योंकि लाभ शुरुआती 500 सदस्यों को ‘पहले आओ पहले पाओ’ के आधार पर मिलेगा।”

अग्रवाल ने बताया कि जो सदस्य अपने पति-पत्नी को भी टीका लगवाना चाहते हैं वे फॉर्म भरने के दौरान 1,000 रुपये प्रति व्यक्ति जमा कर, ऐसा कर सकते हैं।

उन्होंने कहा कि जिन निर्माताओं की सदस्यता 2005 तक वैध थी, वे भी टीकाकरण अभियान के लिए योग्य हैं।

फिल्मों, टीवी और डिजिटल मीडिया के लिए काम करने वाले पटकथा लेखकों एवं गीतकारों के कर्मचारी संघ, एसडब्ल्यूए यहां बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स टीकाकरण शिविर में “पहले आओ, पहले पाओ’’ आधार पर अपने सदस्यों के लिए टीकाकारण अभियान का आयोजन करेगा।

एसडब्ल्यूए के महासचिव, जमान हबीब ने एक बयान में कहा, “कृपया ध्यान दें कि यह सुरक्षित अधिकार हमारे सीमित भंडार और सरकारी परामर्श के अनुरूप टीकाकरण मानदंडों की पूर्ति के अधीन होगा। टीकाकरण के लिए अप्वाइंटमेंट पूरी तरह से ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के आधार पर भंडार समाप्त होने तक मिलेगा।”

हबीब ने कहा कि संगठन अपने सदस्यों को टीकाकरण अभियान के लिए उनके पंजीकरण कराने के बाद स्लॉट एवं समय की उपलब्धता की सूचना देगा।

पिछले महीने, आईएमपीपीए ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिखकर अपने सदस्यों के लिए टीकाकरण केंद्र स्थापित करने को कहा था।

सोमवार को, भारतीय फिल्म, टेलीविजन और डिजिटल कंटेंट निर्माताओं के संगठन प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने अपने सदस्यों और फिल्म निर्माण से जुड़े सहयोगी सदस्यों के लिए टीकाकरण अभियान की घोषणा की थी, जो मंगलवार से शुरू हुआ।

हाल में, निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने अपने करीब 500 कर्मचारियों और उनके परिवारों के लिए टीकाकरण अभियान चलाया था।

महाराष्ट्र में मंगलवार को कोविड-19 के 10 मार्च के बाद से सबसे कम 14,123 नये मामले सामने आए। राज्य में संक्रमण के कुल मामले 57,61,015 हो गए हैं जबकि मृतक संख्या बढ़कर 96,198 हो गई।

भाषा

नेहा उमा

उमा


लेखक के बारे में