बहराइच में विवाहिता ने दो बेटियों के साथ कुएं में कूदकर आत्महत्या की

बहराइच में विवाहिता ने दो बेटियों के साथ कुएं में कूदकर आत्महत्या की

बहराइच में विवाहिता ने दो बेटियों के साथ कुएं में कूदकर आत्महत्या की
Modified Date: November 29, 2022 / 08:12 pm IST
Published Date: May 1, 2021 4:15 am IST

बहराइच (उप्र), एक मई (भाषा) बहराइच जिले के रूपईडीहा थानांतर्गत बंजरिया गांव में एक महिला ने अपनी दो बेटियों के साथ कुएं में कूदकर शुक्रवार को कथित रूप से आत्महत्या कर ली।

पुलिस ने इस मामले में मृतका के पति के विरुद्ध मामला दर्ज किया है।

नानपारा मंडल के उप पुलिस अधीक्षक (डीएसपी) जंग बहादुर यादव ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार दोपहर पुलिस को सूचना मिली कि बंजरिया निवासी संदीप वर्मा की पत्नी कौशल्या (28) पारिवारिक कलह के कारण अपनी बेटियों रागिनी (पांच) एवं प्रियंका (तीन) को साथ लेकर गांव में स्थित कुएं में कूद गई। पुलिस ने तीनों शव कुएं से बाहर निकलवाए।

 ⁠

डीएसपी ने बताया कि घटना के संबंध में कौशल्या की मां कामिनी देवी की तहरीर पर मृतका के पति संदीप वर्मा के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की आत्महत्या के लिए उकसाने संबंधी धारा 306 के तहत मामला दर्ज किया गया है और संदीप की तलाश की जा रही है।

यादव ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

भाषा सं आनन्द नेत्रपाल सिम्मी

सिम्मी


लेखक के बारे में