बिहार में कोरोना वायरस से तीन और लोगों की मौत, 131 नये मामले सामने आये

बिहार में कोरोना वायरस से तीन और लोगों की मौत, 131 नये मामले सामने आये

बिहार में कोरोना वायरस से तीन और लोगों की मौत, 131 नये मामले सामने आये
Modified Date: November 29, 2022 / 08:15 pm IST
Published Date: January 24, 2021 4:11 pm IST

पटना, 24 जनवरी (भाषा) बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान तीन और लोगों की मौत हो गयी जिससे प्रदेश में इस महामारी से मरने वाले लोगों की संख्या रविवार को 1479 पर पहुंच गयी । स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी ।

विभाग ने बताया कि प्रदेश में रविवार को संक्रमण के 131 नये मामले सामने आये जिसके बाद राज्य में अब तक संक्रमित हुये लोगों की संख्या बढ़ कर 2,59,897 हो गयी ।

स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान संक्रमण से मुजफ्फरपुर में दो तथा मुंगेर जिले में एक मरीज की मौत हो गयी जिसके बाद प्रदेश में मरने वालों की संख्या रविवार को बढ़कर 1479 हो गयी ।

 ⁠

इसमें कहा गया है कि प्रदेश में इसी अवधि में 267 मरीज ठीक हुए हैं जिससे प्रदेश में संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 2,56,008 हो गयी है।

बिहार में वर्तमान में कोविड-19 के 2409 मरीजों का उपचार चल रहा है।

भाषा अनवर रंजन

रंजन


लेखक के बारे में