धड्ल्ले से चल रहा था कोयले में मिलावट और चोरी का खेल, पुलिस ने मारा छापा, आरोपी गिरफ्तार
मामला खमतराई थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। पुलिस ने आरोपी और यार्ड के मालिक रवि गोयल को गिरफ्तार कर लिया है।
Junnardeo Coal Mines News
Adulteration in Coal: रायपुर। राजधानी में कोयले में मिलावट और चोरी का मामला सामने आया है। मामले में पुलिस ने अवैध कोयला यार्ड में छापामार कार्रवाई कर दी है। यार्ड से 100 टन अवैध कोयला और 2 हाइवा भी जब्त कर लिया गया है। यार्ड में हाई क्वालिटी कोयला में घटिया कोयला मिलाया जा रहा था। मामला खमतराई थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। पुलिस ने आरोपी और यार्ड के मालिक रवि गोयल को गिरफ्तार कर लिया है।

Facebook



