रायपुर को आज मिलेगा इन्क्यूबेशन सेंटर, सीएम रमन करेंगे लोकार्पण

रायपुर को आज मिलेगा इन्क्यूबेशन सेंटर, सीएम रमन करेंगे लोकार्पण

रायपुर को आज मिलेगा इन्क्यूबेशन सेंटर, सीएम रमन करेंगे लोकार्पण
Modified Date: November 29, 2022 / 08:41 pm IST
Published Date: April 13, 2018 3:14 am IST

रायपुर। सीएम रमन सिंह आज सुबह 11 बजे राजधानी के पंडरी स्थित सिटी सेंटर मॉल में 36 INC इन्क्यूबेशन केंद्र का लोकार्पण करेंगे। कार्यक्रम के बाद सीएम 12 बजे व्ही.डब्ल्यू.केनियॉन में आयोजित वाणिज्य और उद्योग विभाग के नवाचार सम्मेलन का शुभारंभ करेंगे। कार्यक्रम में वाणिज्य मंत्री अमर अग्रवाल और नीति आयोग और अटल नवाचार मिशन के प्रबंध निदेशक आर.एम नाथन भी मौजूद रहेंगे। 

ये भी पढ़ें- रेरा में पंजीयन नहीं कराने वाले एंजेटों पर लगेगा रोजाना 10 हजार का जुर्माना

 

 ⁠

ये भी पढ़ें- वेतन के लाले पड़े शिक्षाकर्मियों को राहत, आबंटन जारी करने के निर्देश 

इस सेंटर में स्टार्ट-अप उद्यमियों को लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के जरिए प्रशिक्षित किया जाएगा। जिससे उद्यमी अपने बिजनेस में सफलता हासिल कर सकेंगे।  सीएम रमन स्टार्ट-अप छत्तीसगढ़ के जरिए युवा स्टार्ट-अप उद्यमियों को मार्गदर्शित करेंगे।

 

वेब डेस्क, IBC24


लेखक के बारे में