अमृतवाणी : गोठ एप के माध्यम से सुनिए स्वामी अवधेशानंद गिरी महाराज के प्रवचन

अमृतवाणी : गोठ एप के माध्यम से सुनिए स्वामी अवधेशानंद गिरी महाराज के प्रवचन

  •  
  • Publish Date - October 14, 2018 / 12:45 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:48 PM IST

आचार्य स्वामी अवधेशानंद गिरीजी महाराज इस भाग में कह रहे हैं कि किसी नदी का जल उसक प्रवाह के लिए तटों का अनुशासन है। एक सलिला का सच है कि वो सागर बन जाए। निर्झर झ्ररने प्रपात का रुप लेकर पर्वत की चोटी से रिस कर सागर तक पहुंचे कैसे, किनारों का अवलंब न हो, तटों को अनुशासन न हो, गति-स्फूर्ति, प्रवाहमनता अर्थहीन हो जाएगी।

इस बारे में विस्तृत जानकारी पाने के लिए आज ही डाउनलोड कर इंस्टॉल करें गोठ एप

गोठ एपको आप यहां से डाउनलोड कर सकते हैं।

वेब डेस्क, IBC24