आतंकियों के ​इनपुट से गुजरात—मध्यप्रदेश की सीमा में भी बढ़ी चौकसी, अलर्ट के बाद की जा रही सघन चेकिंग | Intelligence input increased from Gujarat-Madhya Pradesh border too, vigilant checking after alert

आतंकियों के ​इनपुट से गुजरात—मध्यप्रदेश की सीमा में भी बढ़ी चौकसी, अलर्ट के बाद की जा रही सघन चेकिंग

आतंकियों के ​इनपुट से गुजरात—मध्यप्रदेश की सीमा में भी बढ़ी चौकसी, अलर्ट के बाद की जा रही सघन चेकिंग

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:53 PM IST, Published Date : August 20, 2019/12:40 am IST

अलीराजपुर। मध्यप्रदेश में इंटेलीजेंसी ब्यूरो के अलर्ट के बाद अलीराजपुर पुलिस ने भी सीमावर्ती इलाकों की चौकसी बढ़ा दी है। अलीराजपुर के गुजरात सीमा से सटे इलाकों में पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है। जिले की गुजरात सीमा से लगे चांदपुर और सेजावाड़ा इलाकों में पुलिस द्वारा चेकिंग पॉइंट बना कर हर आने जाने वाले वाहनों की कड़ी जाँच की जा रही है।

read more:  प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए कवायद तेज, प्रदेश प्रभारी आज पार्टी नेताओं से करेंगे चर्चा

हालाँकि अलीराजपुर के पुलिस अधिकारी इस अलर्ट को सामान्य अलर्ट बता रहे है। उनका कहना है कि एक सामान्य अलर्ट जारी किया गया है, जिसके बाद गुजरात बॉर्डर पर चेकिंग शुरू की गई है। आपको बता दें कि आतंकियों से जुड़े एक इनपुट के बाद गुजरात पुलिस ने मध्यप्रदेश और गुजरात की सीमाओं पर सुरक्षा बढ़ा दी थी, जिसके बाद सोमवार देर शाम मध्यप्रदेश पुलिस ने भी गुजरात से सटे सभी सीमावर्ती इलाकों के थानों में अलर्ट जारी किया था। इस अलर्ट के बाद ही गुजरात सीमा पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

<iframe width=”853″ height=”480″ src=”https://www.youtube.com/embed/tIduq6YHQno” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 
Flowers