युवक की मौत के बाद जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव, राजनांदगांव में दो दिन पहले हुई थी मौत
युवक की मौत के बाद जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव, राजनांदगांव में दो दिन पहले हुई थी मौत
राजनांदगांव। जिले के लखोली में एक युवक की मौत हो गई है, जिसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। युवक की मौत दो दिन पहले हुई थी, युवक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद लखोली सहित आसपास का एरिया पूरी तरह सील कर दिया गया है। सीएमएचो डॉ मिथलेश चौधरी ने इसकी पुष्टि की है।
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में मिले 51 नए कोरोना मरीज, 21 संक्रमित अकेले राजधानी से, 886 हुई एक्टिव मरीजों की संख्या
बता दें कि छत्तीसगढ़ में आज 51 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद अब प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 881 हो गई है। छत्तीसगढ़ में अब तक 1835 संक्रमित मरीज सामने आए हैं। वहीं अब तक 945 मरीज पूरी तरह ठीक हो गए हैं। प्रदेश में इसके पहले भी 9 मौंत हो चुकी हैं।
अंबिकापुर से आज 7 मरीज स्वस्थ हुए हैं। बिलासपुर में 5 मरीज स्वस्थ हुए हैं जांजगीर के अकलतरा के तागा गांव में 10 मरीज सामने आए हैं। जिला पंचायत सीईओ तीर्थराज अग्रवाल ने इसकी पुष्टि की है। वहीं आज सामने आए जिलेवार मरीजों की संख्या इस प्रकार हैं—
बलौदाबाजार-3, जांजगीर-11
सूरजपुर – 1, तिल्दा-1
महासमुंद- 2, रायगढ़-3
रायपुर- 21, कोरबा- 4,
बेमेतरा- 4, मुंगेली -1

Facebook



