बस एक ‘क्लिक’ पर मिले निवेशकों और आम लोगों को व्यवस्थाओं का फायदा : मुख्यमंत्री

बस एक 'क्लिक' पर मिले निवेशकों और आम लोगों को व्यवस्थाओं का फायदा : मुख्यमंत्री

  •  
  • Publish Date - September 14, 2020 / 04:47 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:21 PM IST

लखनऊ, 14 सितंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य की ‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस’ (व्यापार सुगमता) रैंकिंग को बेहतर बनाने के निर्देश देते हुए सोमवार को कहा कि इसके लिये जरूरी है कि निवेशकों और आम लोगों को व्यवस्थाओं का लाभ बस एक ‘क्लिक’ पर हासिल हो।

मुख्यमंत्री ने ‘व्यापार सुगमता’ के सिलसिले में आयोजित समीक्षा बैठक में कहा कि प्रदेश सरकार निवेशकों और आमजन को सरल तथा सहज सुविधा उपलब्ध कराने के लिए कृतसंकल्पित है।

उन्होंने कहा कि ‘व्यापार सुगमता’ को और बेहतर बनाने के लिए जरूरी है कि निवेशकों और आम लोगों को व्यवस्थाओं का लाभ कम्प्यूटर माउस के बस एक क्लिक पर प्राप्त हो। इसके लिए लाइसेंस प्रक्रिया का पूरी तरह सरलीकरण किया जाना बेहद जरूरी है। सभी विभाग इस सम्बन्ध में किये जा रहे प्रयासों में और तेजी लाएं।

योगी ने कहा कि वर्ष 2016 की ‘व्यापार सुगमता’ रैंकिंग में उत्तर प्रदेश 14वें स्थान पर था। वर्ष 2019 की रैंकिंग में 12 पायदान की छलांग लगाकर राज्य ने पूरे देश में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। भविष्य के लिए और ज्यादा कोशिश करते हुए सभी सम्बन्धित विभाग एवं सरकारी एजेंसियां उत्तर प्रदेश का प्रदर्शन और बेहतर बनायें।

मुख्यमंत्री ने कहा कि केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के उद्योग संवर्धन और आंतरिक व्यापार विभाग द्वारा व्यापार सुधार कार्ययोजना के आगामी चरण के लिए विभिन्न सुधार सुझाये गये हैं। इन सुधारों को समयबद्ध ढंग से लागू करने के लिए कार्ययोजना बनाकर काम करें। इस सम्बन्ध में केन्द्र सरकार को आगामी 30 अक्टूबर तक रिपोर्ट भेजी जाए।

बैठक में ‘इन्वेस्ट यूपी’ द्वारा एक प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया जिसके अनुसार उत्तर प्रदेश में उद्योग संचालन के लिए इस वक्त जरूरी 43 लाइसेंस/अनापत्ति प्रमाण पत्रों की संख्या घटाकर लगभग 21 किया जाना सम्भावित है।

भाषा सलीम धीरज

धीरज